Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan was not injured on the set of king, he went usa for routine check ups

शाहरुख खान को चोट लगने की खबर निकली झूठी? इसलिए गए हैं अमेरिका

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को लेकर खबर सामने आई थी कि एक्टर को फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट आई है। लेकिन अब इस खबर को अफवाह बताया गया है। 

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 July 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान को चोट लगने की खबर निकली झूठी? इसलिए गए हैं अमेरिका

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर खबर सामने आई थी कि फिल्म किंग के सेट पर उन्हें गंभीर चोट आई है। ऐसे में उन्हें अमेरिका इलाज के लिए जाना पड़ा। इस खबर ने फैंसको परेशान कर दिया। लेकिन अब इस चोट लगने की बात को झूठा बताया जा रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को कोई नई चोट नहीं लगी है। पुरानी चोट की वजह से उन्हें रुटीन चेकअप के लिए विदेश जाना पड़ता है। एक्टर की चोट से जुड़ी खबर को अफवाह बताया जा रहा है।

शाहरुख खान को नहीं लगी कोई नई चोट

रिपोर्ट में कहा गया था कि एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान शाहरुख खान को पीठ में गंभीर चोट आई और जिस वजह से उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका रवाना होना पड़ा। लेकिन अब NDTV ने इस खबर को झूठ बताया है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किंग की शूटिंग के दौरान कोई नई चोट नहीं लगी है। हां, बीते सालों में शूटिंग के दौरान लगी कुछ पुरानी चोटें कभी-कभी उभर आती हैं, जिनके लिए उन्हें रूटीन ट्रीटमेंट की ज़रूरत होती है। इसी वजह से वे अमेरिका गए थे न कि किसी गंभीर चोट की वजह से। एक करीबी सूत्र ने बताया, “शाहरुख को लेकर जो बातें सामने आई हैं कि उन्हें पीठ में गंभीर चोट आई है, वो पूरी तरह से झूठी हैं। शूटिंग का शेड्यूल अपने हिसाब से चल रहा है और सितम्बर में फिल्म की अगली शूटिंग शुरू होगी।”

फिल्म ‘किंग’ से कर रहे हैं वापसी

शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी और इसमें शाहरुख एक नए अवतार में नज़र आएंगे। हालांकि इस पर अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।