Shahrukh Khan: शाहरुख खान इस वजह से ठुकरा रहे हैं हॉलीवुड की फिल्मों के ऑफर, बोले- मैं बस इतना चाहता हूं कि…
- Shahrukh Khan Dream Film: 30 साल के करियर में शाहरुख खान ने एक भी हॉलीवुड फिल्म क्यों नहीं की? पढ़िए अभिनेता ने जवाब में क्या कहा।
हॉलीवुड अगर शाहरुख खान के दरवाजे पर दस्तक देगा, तो वो क्या करेंगे? जब ये सवाल किंग खान से पूछा गया तब उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, “अच्छी अंग्रेजी बोलेंगे।” भारत के बादशाह शाहरुख खान से अक्सर पूछा जाता है कि उन्होंने अपने 30 साल के करियार में एक भी हॉलीवुड फिल्म क्यों नहीं की? इस बार भी पूछा गया और जवाब ये मिला।
क्या बोले शाहरुख खान?
शाहरुख खान ने वैराइटी को दिए इंटरव्यू में कहा, “हॉलीवुड फिल्मों की ऑडियंस बहुत बड़ी है और ये सिनेमा, दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा है, लेकिन जो दर्जा मुझे मेरे लोगों ने दिया है, चाहे वो भारत के लोग हों या फिर दुनिया के अलग-अलग कोनों में बैठे मेरे फैंस हों, मुझे उस दर्जे के जितना खूबसूरत रोल हॉलीवुड से ऑफर नहीं हुआ है।”
लोगों के सम्मान का सम्मान करना मेरा काम है- शाहरुख
शाहरुख खान आगे कहते हैं, “लोग मुझे और मेरे काम को पसंद करते हैं, मुझे सम्मान देते हैं। आज मेरे और मेरे परिवार को जो कुछ भी है वो इन्हीं लोगों ने दिया है। ऐसे में ये मेरा काम है कि मैं उनके द्वारा दिए जा रहे सम्मान का सम्मान करूं।”
शाहरुख खान की ड्रीम फिल्म
इसके बाद शाहरुख खान से उनके सपने के बारे में पूछा गया, उनकी ड्रीम फिल्म के बारे में पूछा गया। शाहरुख खान ने कहा, “मेरा सपना है कि एक ऐसी भारतीय फिल्म बनें जिसे वो ऑडियंस देखे जो हॉलीवुड की फिल्में देखती है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं उस फिल्म से बतौर एक्टर, लाइट मैन, निर्माता या लेखक के रूप में जुडूं। मैं बस इतना चाहता हूं कि ऐसी एक फिल्म बने, ऐसी एक कहानी लिखी जाए जिसे दुनिया भर में स्वीकार किया जाए, और मैं उसका छोटा सा हिस्सा बन पाऊं।”
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।