Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khans Doppelganger Ibrahim Qadri charged in lakhs for a performance
शाहरुख खान के हमशक्ल को एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए मिलते हैं लाखों, फीस जान हो जाएंगे हैरान

शाहरुख खान के हमशक्ल को एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए मिलते हैं लाखों, फीस जान हो जाएंगे हैरान

संक्षेप: शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी एक इवेंट के लाखों रुपए फीस ले रहे हैं। एक्टर्स के हमशक्लों की दुनिया में इब्राहिम सबसे महंगे कलाकार हैं। इनकी फीस जानकर हैरान हो जाएंगे आप।

Sat, 6 Sep 2025 03:50 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी इंडस्ट्री में अब पॉपुलर हो चुके हैं। किंग खान जैसी शक्ल, उनके जैसी चाल-ढाल की वजह से लोग उन्हें असली शाहरुख समझ ऑटोग्राफ लेने की मांग करने लगते हैं। एक बार तो आईपीएल मैच के दौरान इब्राहिम कादरी को शाहरुख समझ लोगों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान जैसे दिखने वाले इब्राहिम कादरी अब इसी को अपना पेशा बना चुके हैं और एक इवेंट में डायलॉग बोलने के लिए मोटी रकम लेते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शाहरुख खान के हमशक्ल

गुजराज के जूनागढ़ के रहने वाले इब्राहिम कादरी ने हाल में लल्लनटॉप को बताया कि वो एक आर्टिस्ट हैं और उनकी शुरुआती जिंदगी गरीबी में गुजरी। पहले उनके लिए एक वक्त के खाने की जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल था। लेकिन शाहरुख खान जैसे दिखने की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने कहा, "जब मैंने शाहरुख के हमशक्ल के रूप में इवेंट्स में काम करना शुरू किया, तो मुझे कुछ भी नहीं पता था। मैंने उनकी तरह बात करने या डांस करने की प्रैक्टिस नहीं की थी। कई बार, मुझे मेरे अपीयरेंस के लिए पैसे नहीं मिलते थे। एक बार, ऑडियंस में से किसी ने मुझे ताना मारा 'सिर्फ शाहरुख जैसा दिखना काफी नहीं है।' इससे मुझे गहरा सदमा लगा और फिर मेरे बदलाव का सफर शुरू हुआ।”

एक इवेंट की लाखों फीस

इब्राहिम ने आगे कहा, “मैंने शाहरुख की तरह व्यवहार करना सीखा। अब मैं डेढ़ लाख से पांच लाख रुपये तक लेता हूं। यह इवेंट पर निर्भर करता है। मेरा मानना ​​है कि मैं सबसे ज्यादा पैसे पाने वाला हमशक्ल हूं। और मेरी वजह से ही शाहरुख के दूसरे हमशक्ल भी काम पा रहे हैं। क्योंकि मैं जिस भी चीज को ठुकराता हूं, वह उन्हें मिल जाती है।" वैसे इब्राहिम कादरी अपने जीवन में कभी भी शाहरुख खान से नहीं मिले हैं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।