सुहाना खान का असली डेब्यू तो ये होगा, एक्शन-थ्रिलर फिल्म के लिए शाहरुख लगाएंगे 200 करोड़!
द आर्चीज के बाद सुहाना खान बड़े पर्दे पर ग्रैंड डेब्यू करेंगी। उनकी आने वाली इस फिल्म के लिए शाहरुख खान 200 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेंगे।

सुहाना खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग में डेब्यू किया। फिल्म 2023 के आखिर में रिलीज हुई थी। उनके अलावा इसमें अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर और अन्य थे। फैन्स को उम्मीद थी कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना का डेब्यू बड़े स्तर पर होगा लेकिन 'द आर्चीज' के साथ वैसा नहीं था। लेकिन अब लग रहा है कि एक्टर ने इसकी पूरी तैयार कर ली है और बिग बजट फिल्म के जरिए सुहाना को बड़े पर्दे पर लॉन्च किया जाएगा।
मेगा बजट फिल्म में सुहाना
'डंकी' के बाद शाहरुख की अगली फिल्म सुजॉय घोष के साथ 'किंग' है। यह फिल्म 2025 में आएगी। यह सुहाना की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म भी होगी। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि शाहरुख की वापसी पहले की तरह जश्न से भरपूर हो। यह एक एक्शन फिल्म है और इसका बजट 200 करोड़ रुपये होगा।
प्री-प्रोडक्शन पर चल रहा काम
रिपोर्ट में सूत्र ने बताया कि, 'किंग एक महत्वाकांक्षी एक्शन फिल्म है। टीम पिछले एक साल से प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रही है जिससे सभी पहलुओं पर पूरी तैयारी हो सके। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने हमेशा वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट दिया है और किंग भी उससे अलग नहीं है। सुहाना खान के लिए ग्रैंड डेब्यू हो इसके लिए बैनर जुटा हुआ है।'
अगले साल रिलीज की योजना
'किंग' की शूटिंग मई से शुरू हो जाएगी और इसे 2025 के आखिर में रिलीज करने की योजना है। सिद्धार्थ आनंद इसके प्रोड्यूसर भी हैं। सूत्र ने आगे कहा कि, 'सिद्धार्थ विदेशी स्टंट एक्सपर्ट के साथ स्टंट को प्लान कर रहे हैं वह इसे वर्ल्ड लेवल का एक्शन थ्रिलर बनाना चाहते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।