Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan tops list of highest tax paying Indian celebrities Virat Kohli Salman Khan Amitabh bachchan vijay

शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलेब, चुकाया इतने करोड़ रुपये का कर

शाहरुख खान ने साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है। उन्होंने विराट कोहली, सलमान खान आदि सेलेब्स को पछाड़ दिया है।

शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलेब, चुकाया इतने करोड़ रुपये का कर
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 02:35 AM
हमें फॉलो करें

साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर थलपति विजय हैं। टॉप 10 की लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली का भी नाम है। आइए आपको बताते हैं कि इन सेलेब्स ने वित्तीय वर्ष 2024 में कितना टैक्स पे किया है।

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टॉप 3 सेलेब्स

फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने वित्तीय वर्ष 2024 में 92 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। शाहरुख के बाद इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय का नाम है। तमिल सुपरस्टार ने 80 करोड़ रुपये के कर का भुगतान किया है। वहीं सलमान खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए हैं।

विराट कोहली ने भरा इतना टैक्स

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सुर्खियों में हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ में उनका काम लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें, अमिताभ ने वित्तीय वर्ष 2024 में 71 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली 66 करोड़ रुपये के कर का भुगतान कर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

टॉप 10 में ऋतिक रोशन का भी नाम

हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट के टॉप 10 में सिर्फ विराट कोहली, एमएस धोनी (38 करोड़ रुपये) और सचिन तेंदुलकर (28 करोड़ रुपये) ही अपनी जगह बना पाए हैं। अन्य स्पोर्ट्स प्लेयर्स का नाम टॉप 20 में है। वहीं 'फाइटर' एक्टर ऋतिक रोशन 28 करोड़ रुपये के कर भुगतान कर इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें