Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Speaks on King Movie Reveals Condition While Shooting Action Movies

एक्शन फिल्मों की शूटिंग में ऐसी होती है शाहरुख की हालत, बोले- करना पड़ता है कूल होने का दिखावा

  • शाहरुख खान ने कैमरे के पीछे की हकीकत बयां करते हुए कहा कि एक्शन फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी हालत बहुत बुरी होती है। वह दर्द से परेशान होते हैं लेकिन उन्हें ठीक होने का दिखावा करना पड़ता है।

एक्शन फिल्मों की शूटिंग में ऐसी होती है शाहरुख की हालत, बोले- करना पड़ता है कूल होने का दिखावा
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 01:50 AM
हमें फॉलो करें

शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' होगी और एक हालिया इवेंट में उन्होंने बताया कि इस फिल्म में चीजें एक्शन के मामले में अलग लेवल पर जाने वाली हैं। साथ ही साथ शाहरुख खान ने यह भी बताया कि कैसे वो फिल्मों में बहुत कूल नजर आते हैं लेकिन एक्शन फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी असल में हालत बहुत खस्ता होती है। शाहरुख ने बताया कि वह शूटिंग के दौरान दर्द से तड़प रहे होते हैं लेकिन फिर जब लोगों को देखते हैं तो उन्हें ठीक होने का दिखावा करना पड़ता है।

एक्शन फिल्मों की शूटिंग में ऐसी होती है हालत

अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि आपको चीजों को कोरियोग्राफ करना पड़ता है। बादशाह खान ने कहा, "अगली फिल्म 'किंग' जो मैं कर रहा हूं। मुझे इस पर काम करना शुरू करना है। थोड़ा वजन घटाना है। थोड़ा कम्फर्ट जोन के बाहर जाना पड़ेगा। ताकि एक्शन करने के दौरान मेरा दर्द दिखाई ना पड़े। यह बहुत दर्दनाक होता है। यह सचमुच बहुत दर्द भरा होता है।" शाहरुख खान ने बताया कि वो दर्द से राहत पाने के लिए आइसिंग मशीन साथ रखते हैं।

करना पड़ता है पूरी तरह ठीक होने का दिखाना

शाहरुख खान ने कहा, “मेरे पास आइसिंग मशीन से भरे दो बैग हैं। ताकि आप दर्द होने पर थोड़ा राहत महसूस कर पाएं। सच कह रहा हूं मुझे एक्शन करने के बाद देखना सबसे घटिया चीज है। मैं फिल्म में बहुत कूल नजर आता हूं जब किसी ने मुझे बांध दिया है और कोई मेरी पीठ दबा रहा है। आपको दर्द के मारे ऐसे अकड़ कर चलना पड़ता है और फिर अचानक जब आप लोगों को देखते हैं तो आप उन्हें फ्लाइंग किस देना और कूल दिखना शुरू कर देते हैं। तो चीजें इस तरह से होती हैं।”

शाहरुख खान के स्टारडम पर उठ रहे थे सवाल

बॉलीवुड के बादशाह ने बैक-टू-बैक कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देकर साबित कर दिया कि उनमें अभी बहुत दम बाकी है। शाहरुख खान की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं जिसके बाद उन्होंने कुछ साल का ब्रेक लिआ था। लेकिन जब वो पर्दे पर लौटे तो पहली ही फिल्म कमाई के मामले में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इसके बाद शाहरुख खान ने 2 और बड़ी हिट फिल्में दीं। यह उन्होंने तब किया जब लोग कहने लगे थे कि शाहरुख खान का स्टारडम खत्म हो गया है और उन्हें सन्यास ले लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें