Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Son Aryan Khan with rumoured girlfriend Larissa Bonesi and suhana khan

आर्यन खान के बाद पार्टी में पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा, ब्लैक ड्रेस में फीकी कर दी सुहाना की चमक!

  • शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान एक पार्टी में शरीक होने पहुंचे। उनके कुछ ही देर बाद आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड भी इस पार्टी में पहुंच गईं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 08:43 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बच्चे (आर्यन खान और सुहाना खान) रविवार की रात को मुंबई के एक आलीशान रेस्त्रां में पार्टी करने पहुंचे। आर्यन और सुहाना यहां अपने कुछ दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे। लेकिन जो चीज चर्चा में रही वो थी इसी पार्टी में आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्साई की इसी पार्टी में मौजूदगी। आर्यन खान के पहुंचने के बाद वह पार्टी में अलग से पहुंचीं। पिछले कुछ वक्त से आर्यन और सुहाना का नाम साथ जोड़कर देखा जाता रहा है।

ब्लैक ड्रेस में आर्यन के बाद हुई थी एंट्री

आर्यन खान और सुहाना ने पार्टी के लिए अंदर जाने से पहले कुछ पल ठहरकर पापाराजी को तस्वीरें खींचने का मौका दिया। लारिसा पार्टी में ब्लैक ड्रेस पहनकर दोनों के बाद पहुंचीं। मालूम हो कि पहले भी आर्यन और लारिसा एक कॉन्सर्ट में साथ मस्ती करते नजर आ चुके हैं। दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आर्यन ने हाल ही में उस सीरीज की शूटिंग खत्म की है जिसके जरिए वो अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।

आर्यन खान की पहली सीरीज हुई खत्म

सीरीज का नाम स्टारडम होगा और इसमें बॉबी देओल और मोना सिंह एक साथ नजर आएंगे। फैन पेजों पर सामने आए एक वीडियो में शाहरुख खान और आर्यन खान को साथ में केक कटिंग करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में उनके साथ बाकी की स्टार कास्ट और क्रू भी नजर आ रहा है। आर्यन जहां सिनेमा जगत में बतौर डायरेक्टर अपना पहला कदम बढ़ाने को तैयार हैं वहीं सुहाना खान नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म द आर्चीज के जरिए पहले ही बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर चुकी हैं।

शाहरुख के साथ किंग में आएंगी नजर

हालांकि सुहाना खान की पहली फिल्म को खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और उनकी एक्टिंग को भी ट्रोल किया गया, लेकिन फॉलोअर्स अपनी फेवरिट स्टार किड्स के साथ खड़े रहे। सुहाना खान को अगली फिल्म अपने पापा शाहरुख खान के साथ 'किंग' मिली है जिसका फैंस को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं और सुहाना खान पहली बार अपने पिता के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रही हैं। बता दें सुहाना और शाहरुख खान की ट्यूनिंग हमेशा ही चर्चा का विषय रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें