Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Promised My Husband To Look After Our Son Now His Number Is Not working Says Aadesh Shrivastava Wife

शाहरुख खान ने किया था आदेश श्रीवास्तव के बेटे का ध्यान रखने का वादा, पत्नी बोलीं- नंबर ही नहीं मिलता

पॉपुलर सिंगर रहे आदेश श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। आदेश की पत्नी विजयता ने बताया कि उनका बेटा स्ट्रगल कर रहा है और शाहरुख खान ने उनके पति को वादा किया था कि वह उनके बेटे का ध्यान रखेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 02:30 PM
share Share

म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव का साल 2015 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था। आदेश ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं और कुछ तो आज भी फैंस के दिल में बसे हुए हैं। आदेश की पत्नी विजयता पंडित ने हाल ही में अपने बेटे अवितेश को लेकर बात की जो म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हैं। उनका कहना है कि बेटे को फिल्म इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने आदेश के अच्छे दोस्त रहे शाहरुख खान से भी मदद मांगी थी, लेकिन उनका कहना है कि एक्टर का नंबर नहीं मिलता है।

आदेश ने शाहरुख को दिया था मैसेज

विजयता ने कहा, 'आदेश ने काफी मेहनत की थी। उन्होंने एकॉन और फ्रेंच मोनटाना समेत कई के साथ गाने रिकॉर्ड किए हैं। लेकिन दुख की बात है कि मेरे बेटे को फिल्म इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इंडस्ट्री के लोगों को पता है कि आदेश अब नहीं है और उन्हें मेरे बेटे की मदद करनी चाहिए। आप विश्वास नहीं करोगे कि जब आदेश अस्पताल में थे तब शाहरुख उनसे मिलने आते थे। एक दिन आदेश के निधन से पहले उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा था। वह तब बोल नहीं पाते थे और उन्होंने हमारे बेटे की तरफ पॉइंट करके कहा था कि वह उसका ध्यान रखें। आज मैं शाहरुख खान को कॉन्टैक्ट नहीं कर पाती हूं। जो नंबर मेरे बेटे को दिया है वो काम ही नहीं करता है।'

शाहरुख करें बेटे की मदद

विजयता ने आगे कहा, 'मैं बस शाहरुख खान को याद दिलाना चाहती हूं कि वह आदेश के दोस्त थे और ऐसे समय में हमें उनकी जरूरत है। मुझे शाहरुख की मदद चाहिए मेरे बेटे के लिए। मैं कमा नहीं रही हूं। मैं कुछ नहीं कर रही हूं।'

बेटे की आ रही फिल्म

उन्होंने आगे कहा, 'शाहरुख मेरे बेटे के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस के तले फिल्म बना सकते हैं। मेरा बेटा अच्छा एक्टर है। वह एक फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम है सिर एक फ्राइडे जो ओटीटी पर रिलीज होगी। वह काफी मेहनत कर रहा है। मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहूंगी कि यही टाइम है मेरे बेटे की मदद करने का। शाहरुख काफी अच्छे आदमी हैं। वह आदेश को देखने 2 बार आए थे। मैं शाहरुख से कहना चाहूंगी कि मेरे बेटे को आपकी जरूरत है। उसके पिता नहीं हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें