Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Once Told Smriti Irani Do Not Get Married
शाहरुख खान ने जब स्मृति ईरानी को दी थी शादी ना करने की सलाह, बोले थे- बता रहा हूं तुझे...

शाहरुख खान ने जब स्मृति ईरानी को दी थी शादी ना करने की सलाह, बोले थे- बता रहा हूं तुझे...

संक्षेप: शाहरुख खान के साथ सबके मजेदार एक्सपीरियंस रहे हैं। अब स्मृति ने बताया कि कैसे जब वह शाहरुख खान से पहली बार मिली थीं तो उन्होंने एक ऐसी सलाह दी थी जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं।

Sat, 11 Oct 2025 09:46 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

स्मृति ईरानी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से घर-घर फेमस हो गई थीं। अब उन्होंने शो के दूसरे सीजन के साथ टीवी में वापसी की है। स्मृति और शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अब स्मृति ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उनके पति के जरिए वह शाहरुख खान से मिली थीं और उस वक्त शाहरुख ने उन्हें शादी ना करने की सलाह दी थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या बोले थे शाहरुख

मैशेबल इंडिया से बात करते हुए स्मृति ने कहा था, 'मैं शाहरुख से अपने पति के जरिए मिली। वह उन्हें जानते थे। मैंने उनसे कई बार शाहरुख से इंटरव्यू के लिए पूछने को कहा। जब मैं उनसे फाइनली मिली तो सबसे पहली चीज जो उन्होंने कही वो कि सुनो, शादी मत करना। मैं बता रहा हूं तुझे, मत करना शादी।' स्मृति को आज भी ये बात याद है।

सेट का एक्सपीरियंस

पॉलिटिश्यन एक्टर ने फिल्म सेट पर अपने शुरुआती एक्सपीरियंस को भी याद किया, जिसमें शाहरुख भी शामिल थे। स्मृति ने कहा, एक फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान और जूही चावला थे। वो मेरा फर्स्ट शॉट था और मैं तो बस एक छाया थी।

स्मृति ने बताया कि उन्होंने एक ब्लैक आउटफिट पहना था जो मनीषा कोइराला ने फिल्म अकेले हम अकेले तुम में पहना था। उन्होंने मुझे कहा था कि इस ड्रेस को पहनो और वहां खड़े रहो। उस वक्त पहली बार मैंने कैमरे को फेस किया था।

स्मृति के बारे में बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में उनकी वापसी से फैंस काफी खुश हुए हैं। सब काफी समय से उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।