Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan King Movie Villain Abhishek Bachchan Both Kids to Play Important Role

शाहरुख खान की 'किंग' में यह एक्टर बनेगा विलेन! आर्यन-सुहाना को भी रोल मिलने की खबर

  • Shah Rukh Khan King Movie: शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग में उनका क्या रोल होगा और कहानी क्या होगी, जैसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब जानने के लिए फैंस बेताब हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 03:45 AM
share Share

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जब लोग डूबता सितारा कह रहे थे, उनकी बोलती बंद हो गई जब किंग खान ने बैक टू बैक तीन ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं। पठान के जरिए वापसी करने के बाद उन्होंने जवान और डंकी जैसी फिल्में देकर साबित कर दिया कि बॉलीवुड के असली बादशाह आज भी वही हैं। शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' होगी जिसमें वह फिर एक बार जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर और टीजर अभी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन इससे जुड़े अपडेट आने शुरू हो गए हैं।

शाहरुख खान की किंग में कौन होगा विलेन

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। जूनियर बच्चन रावण और ब्रीद - इन टू द शैडोज में ग्रे शेड किरदार निभाते नजर आ चुके हैं। शाहरुख खान की फिल्म में अभिषेक बच्चन को निगेटिव किरदार में देखना फैंस के लिए भी बहुत एक्साइटिंग होगा। हालांकि अभी इस मामले में कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं आया है। इसके अलावा खबर यह भी है कि शाहरुख खान अपने दोनों बच्चों को अपनी फिल्म में मौका देंगे।

सुहाना और आर्यन भी आएंगे साथ नजर?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्म 'द आर्चीज' के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया था लेकिन लोगों को यह खास पसंद नहीं आई। उलटा सुहाना खान की परफॉर्मेंस को काफी ट्रोल भी किया गया। आर्यन खान ने फिल्म 'द लॉयन किंग' में आवाज जरूर दी थी लेकिन अभी तक लोगों ने उन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देखा है। अब खबर है कि फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान के दोनों बच्चे उनके साथ नजर आएंगे। हालांकि उनका रोल क्या होगा और क्या उन्हें शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें