KKR के इस खिलाड़ी के हेयरस्टाइल से इम्प्रेस हुए शाहरुख खान, मैनेजर से बोले- पूजा, ऐसा हेयरकट चाहिए
IPL 2024: आईपीएल के दौरान शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह केकेआर के एक प्लेयर से मिलते हैं और कहते हैं कि उन्हें भी ऐसा ही हेयरस्टाइल चाहिए

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हौसला बढ़ाने के लिए शाहरुख खान मैच के दौरान अक्सर मौजूद रहते हैं। वह स्टेडियम से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए देखे जाते हैं। सभी फैन्स की निगाहें तो मैच को छोड़कर जैसे उन पर टिकी रह जाती हैं। मैच खत्म होने के बाद वह खिलाड़ियों से एक-एककर मिलते हैं और उनसे बातें करते हैं। मैदान से शाहरुख का एक वीडियो आया है जिसमें वह केकेआर के खिलाड़ी सुयश शर्मा के हेयरकट की तारीफ करते हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो गया है।
सुयश का हेयरस्टाइल भाया
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ केकेआर की जीत के बाद शाहरुख ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। जब वह सुयश शर्मा से मिले तो उनका ध्यान हेयरस्टाइल पर गया। वह उनकी तारीफ करते हैं और अपनी मैनेजर को बुलाते हुए कहते हैं कि अगली बार उन्हें इसी तरह का हेयरकट चाहिए। सुयश के इससे पहले लंबे बाल थे। वीडियो को केकेआर के एक्स पेज ने शेयर किया है।
शाहरुख का वीडियो वायरल
शाहरुख ने पहले सुयश को गले लगाया फिर बालों के बारे में पूछते हैं, 'किसके कहने पर किया है?' सुयश ने जवाब दिया, 'अपने आप।' तब शाहरुख मैनेजर पूजा को आवाज लगाते हैं। वह कहते हैं, ‘पूजा, मुझे ये हेयरस्टाइल चाहिए। ये वाला।’
शाहरुख के साथ सुहाना की फिल्म
वर्कफ्रंट पर शाहरुख के लिए साल 2023 शानदार रहा। उनकी 3 फिल्में 'पठान', 'जवान 'और 'डंकी' सुपरहिट रही। उनकी आने वाली फिल्म सुजॉय घोष की 'किंग' है। इसमें सुहाना खान भी दिखाई देंगी। बड़े पर्दे पर सुहाना पहली बार नजर आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।