Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Funny Jab At Salman Khan Love Life Calls Laapataa Ladies A Film On Actor Life
सलमान खान की लव लाइफ पर शाहरुख खान ने लिए मजे, बोले- इनकी लाइफ पर बनी है लापता लेडीज

सलमान खान की लव लाइफ पर शाहरुख खान ने लिए मजे, बोले- इनकी लाइफ पर बनी है लापता लेडीज

संक्षेप: शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे को लेकर मजाक करते रहते हैं। अब एक्टर ने अवॉर्ड शो के दौरान सलमान खान की लव लाइफ पर ऐसा कमेंट किया जिसे सुनकर सभी को हंसी आ गई।

Sun, 12 Oct 2025 10:13 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान अहमदाबाद में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए। यहां उन्होंने स्टेज पर धूम मचा दी और अपने स्टेटमेंट्स से सबको हंसाया भी। स्टेज पर उन्होंने एक्टर्स के उनके काम के लिए खूब तारीफ भी की। शाहरुख ने सलमान खान की लव लाइफ पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा, 'एक आदमी है जो यहां अपनी पत्नी को ढूंढ रहा है, यहां-वहां, इधर-उधर।'

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या बोले शाहरुख

शाहरुख ने आगे कहा, 'यह भी कमाल की बात है, आमिर खान ने सलमान भाई के बारे में पिक्चर बना दी है।' शाहरुख ने इसके जरिए आमिर खान के प्रोडक्शन के तहत बनी लापता लेडीज फिल्म की तारीफ की।

क्या है लापता लेडीज की कहानी

लापता लेडीज को किरण राव ने डायरेक्ट किया था, जिसमें नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में थे। फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा। फिल्म की स्टोरी और एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई। फिल्म एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे हैं। फिल्म में उनके रास्ते एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं और फिर वापस भी आते हैं।

शाहरुख खान के इस जोक पर वहां मौजूद लोग जमकर हंसे। दरअसल, अपनी पूरी लाइफ में सलमान जितना अपनी मूवीज के लिए फेमस रहे, उससे ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ की भी चर्चा होती रही। उनका नाम ऐश्वर्या, कैटरीना कैफ से लेकर कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।