Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShabana Azmi lost her cool journalist after she did not like photo in article recalls Roshmila Bhattacharya

जब अपनी तस्वीर देख जर्नलिस्ट पर भड़क गई थीं शबाना आजमी; 'उन्होंने गुस्से में...'

  • शबाना आजमी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने बताया कि कैसे एक बार शबाना आजमी को अपनी तस्वीर देख बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था।

जब अपनी तस्वीर देख जर्नलिस्ट पर भड़क गई थीं शबाना आजमी; 'उन्होंने गुस्से में...'
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 04:11 AM
share Share

शबाना आजमी अपने दौर की बेहतरीन एक्टर्स में से हैं। उन्होंने तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्टार्स के ऑन रील लाइफ के साथ-साथ दर्शक उनकी असल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। हाल ही में जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार शबाना आजमी आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर देखकर बुरी तरह भड़क गईं थीं। शबाना आजमी ने जब अपनी तस्वीर देखी तो बेहद ज्यादा नाराज हो गईं और फोन करके गुस्से में जर्निलस्ट को खूब सुनाया था। 

अखबार में फोटो देख भड़क गई थीं शबाना

जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने हाल ही में यूट्यूब चैनल Inconversation with Ishan में बताया कि एक बार बहुत गुस्से में उनके पास शबाना आजमी का फोन आया और उन्होंने आर्टिकल में छपी अपनी तस्वीर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और उनपर भड़क गईं। 

फोन करके क्या बोली थीं शबाना अजमी

रोशमिला भट्टाचार्य ने कहा, "एक बार मुझे याद है मैं ऑफिस से बाहर थी, और शबाना जी का इंटरव्यू अगले दिन पब्लिश हुआ था। उनका उसी दिन मेरे पास फोन आया था और वो बेहद गुस्से में थीं। उन्होंने कहा- 'मैनें आपसे ये उम्मीद नहीं की थी। आप इतनी आसंवेदनशील कैसे हो सकती हैं।' मुझे पता नहीं था कि क्या हुआ है क्योंकि मैं छुट्टी पर थी। मैनें उनकी परेशानी को सुना और बाद में उन्हें बताया कि जब फोटो सेलेक्ट की गई तो  मैं ऑफिस में नहीं थी।"

जर्नलिस्ट ने की धर्मेंद्र की तारीफ

इस इंटरव्यू के दौरान रोशमिला ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद के बारे में बी बताया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र बहुत प्यारे हैं। वो हमेशा कहते थे मेरा अच्छा फोटो डालना।रोशमिला ने बताया की धर्मेंद्र अपने कलेक्शन से तस्वीरों छपने के लिए भेजते थे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें