Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsanjeev kumar starrer film love and god called wretched, died two actors and direcor during making

एक मनहूस फिल्म जो रिलीज से पहले इन तीन कलाकारों को खा गई, डायरेक्टर और एक्टर कोई नहीं बचा

संक्षेप: हिंदी सिनेमा में एक ऐसी भी फिल्म बनी है जिसे मनहूस कहा जाता है। इस फिल्म को बनाने वाला डायरेक्टर, काम करने वाला एक्टर फिल्म रिलीज के समय जिंदा नहीं रहे। 24 सालों लग गए बनाने में।

Mon, 6 Oct 2025 03:23 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
एक मनहूस फिल्म जो रिलीज से पहले इन तीन कलाकारों को खा गई, डायरेक्टर और एक्टर कोई नहीं बचा

हिंदी सिनेमा के कई शानदार फिल्में बनीं। इन फिल्मों ने ऑडियंस को यादगार किरदार दिए, जानदार कहानी दी। इनमें से कुछ फिल्में सफल हुई और कुछ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन एक ऐसी भी फिल्म आई जो आज तक एक मनहूस फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म का नाम है लव एंड गॉड जो 1986 में रिलीज हुई थी। वैसी थे फिल्म की शुरुआत 1963 में ही हो गई थी। लेकिन इस फिल्म के बनते-बनते तीन कलाकार चल बसे।

गुरु दत्त के निधन से टूटा सपना

मुगल-ए आजम जैसी एतिहासिक फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर के आसिफ का सपना था लैला मजनू की कहानी को बड़े परदे पर दिखाने का। ये 60 के दशक की बात है, उन्होंने फिल्म की कहानी पर काम किया और उस समय के टॉप एक्टर्स में से एक गुरु दत्त को अपना लीडिंग हीरो साइन किया। लेकिन कुछ समय बाद उनके निधन ने इस फिल्म को अधूरा छोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक गुरु दत्त डिप्रेशन का शिकार थे।

के आसिफ का निधन

70 के दशक में के आसिफ ने संजीव कुमार और निम्मी को लेकर इस फिल्म पर फिर से काम शुरू किया। डायरेक्टर अपनी कहानी पूरा करने का सपना पूरा होता हुआ देख रहे थे। इसी दौरान उनकी फिल्म के लीड हीरो संजीव कुमार उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। थोड़ी ही देर में क आसिफ ने कहा कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। ऐसी रिपोर्ट हैं कि 1971 में आसिफ ने संजीव कुमार की गोद में ही दम तोड़ किया।

संजीव कुमार का निधन

इसके बाद संजीव कुमार ने फिल्म के लिए फंड का बंदोबस्त किया और बची हुई फिल्म की शूटिंग पूरी करने की कोशिश की। लेकिन 6 नवंबर 1985 को एक्टर हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस फिल्म से जुड़े दो एक्टर और डायरेक्टर की मौत के बाद मई 1986 फिल्म को रिलीज किया गया। हालांकि, ये बुरी तरह फ्लॉप हो गई। के आसिफ चाहते थे कि ये फिल्म भी मुग़ल-ए आजम की तरह एतिहासिक बने, लेकिन तीन कलाकारों की मौत की वजह से लव एंड गॉड एक मनहूस फिल्म मानी गई।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।