Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsanjay leela bhansali talks about salman khan aishwarya rai chemistry, directors says there was love in the air
सलमान-ऐश्वर्या के बीच प्यार था…'हम दिल दे चुके सनम' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कही ये बात

सलमान-ऐश्वर्या के बीच प्यार था…'हम दिल दे चुके सनम' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कही ये बात

संक्षेप: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम को लेकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक्टर्स में प्यार था।

Wed, 18 June 2025 12:23 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

1999 में आई सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को ऑडियंस से प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म के दौरान ही दोनों लीड एक्टर्स के अफेयर की खबर चल रही थी। ऐसा भी कहा जाता है कि सलमान खान ने ही ऐश्वर्या के नाम का सुझाव मेकर्स को दिया था। अब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म को शूट करने के दौरान सेट के माहौल की बात की है। उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या के उस समय के अफेयर की भी पुष्टि की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

फिल्म के सेट पर सलमान-ऐश्वर्या में था प्यार

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब डायरेक्टर से पूछा गया कि फिल्म 'हम दिल चुके सनम' में सलमान और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री जबरदस्त थी। क्या सेट दोनों के बीच ऑफ-स्क्रीन भी प्यार था। इसके जवाब में संजय ने कहा कि मैं आपके ही शब्दों में कहता हूं कि हां, दोनों के बीच प्यार था। लेकिन सिर्फ उन दोनों के बीच नहीं बल्कि सभी में। डायरेक्टर ने बाकी कास्ट का नाम लेते हुए कहा, जोहरा सहगल जी, हेलेन आंटी, सलमान, ऐश्वर्या, विक्रम गोखले, स्मिता जयकार । हम सभी एक बड़े परिवार की तरह थे। मुझे नहीं लगता मुझे ऐसी फीलिंग अपनी किसी और फिल्म को शूट करते समय आई होगी।

इस फिल्म का बना सकते हैं सीक्वल

आगे जब डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या वो अपनी किसी फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। इसके जवाब में संजय लीला भंसाली ने कहा कि वो अपनी किसी फिल्म का सीक्वल नहीं बनाना चाहते हैं। वो अपनी कहानियों के अंत को ऐसे ही छोड़ना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर मौका मिला तो वो अपनी पहली फिल्म 'खामोशी' होगी। वो भी उसकी दूसरी एंडिंग के लिए।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।