Sangeeta Bijlani and Salman Khan Relationship Secrets Did Not Allowed to Wear Short Dress शॉर्ट ड्रेस और डीप नेक पहनने पर थी पाबंदी! सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले कई राज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSangeeta Bijlani and Salman Khan Relationship Secrets Did Not Allowed to Wear Short Dress

शॉर्ट ड्रेस और डीप नेक पहनने पर थी पाबंदी! सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले कई राज

  • संगीता बिजलानी एक रियलिटी शो में पहुंचीं तो उनकी और सलमान खान की रिलेशनशिप को लेकर एक कंटेस्टेंट ने सवाल पूछ लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके एक्स बॉयफ्रेंड उनके आउटफिट को लेकर काफी सख्त थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट ड्रेस और डीप नेक पहनने पर थी पाबंदी! सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले कई राज

संगीता बिजलानी और सलमान खान ने तकरीबन 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत के दौरान एक टीवी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान दोनों मिले थे। लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। शादी की तारीख पक्की कर ली गई थी और कार्ड भी छप गए थे, लेकिन फिर सलमान खान का मन बदल गया और अचानक उन्होंने शादी नहीं करने का फैसला कर लिया। इतने सालों में संगीता बिजलानी ने शायद ही कभी उस घटना पर कुछ कहा।

शॉर्ट ड्रेस और डीप नेक पर लगाई पाबंदी

लेकिन एक हालिया रियलिटी शो में एक्ट्रेस ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी। संगीता बिजलानी ने कहा कि वो अपनी जिंदगी में बस एक ही चीज बदलना चाहेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, "जो थे ना मेरे एक्स। मैं उनका नाम नहीं लूंगी। मुझ पर इतनी सख्ती करते थे कि तुम शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकतीं, आपकी नेक बहुत डीप नहीं होनी चाहिए, ड्रेस एक तय लंबाई से ज्यादा शॉर्ट नहीं होनी चाहिए। मुझे उस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी, जैसे मैं आज पहनी हुई हूं।" एक्ट्रेस इंडियन आइडल में घुटनों तक की ड्रेस पहनकर आई थीं।

संगीता बोलीं- मैं बहुत रिजर्व हुआ करती थी

संगीता बिजलानी ने कहा, "बाद में तो मैं वो सब करने लगी, लेकिन तब मुझे इस सब की इजाजत नहीं थी। तो तब मैं काफी शर्मीली थी। अब मैं वैसी नहीं हूं। अब तो मैं टोटल गुंडी बन चुकी हूं। अब मुझे डर नहीं लगता। तब मैं बहुत रिजर्व हुआ करती थी। मैं अपनी जिंदगी का वो हिस्सा बदलना चाहती हूं। लेकिन आखिर मैंने उसे बदल दिया है। अब मैं वो हूं, जो मैं अब हूं।" एक्ट्रेस ने जब अपना जवाब पूरा किया तो कंटेस्टेंट मानसी घोष ने आगे पूछा- हमने सुना है कि आपके और सलमान खान की शादी के कार्ड छप गए थे, क्या यह सच है? जवाब में संगीता ने कहा- हां यह सच है। अब मुझसे इससे ज्यादा मत पूछना।

जब सलमान खान ने सुनाया था यह किस्सा

बाद में संगीता बिजलानी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "बिजली मुझ पर मत गिराओ। नाम बिजली मेरा है। मैं अप सच बताने की हद तक पहुंच गई हूं।" बता दें कि इससे पहले कॉफी विद करण में सलमान खान तकरीबन शादी के बंधन में बंध ही जाने का अपना किस्सा सुना चुके हैं। लेकिन बाद में जब उनकी हिम्मत नहीं हुई तो वह पीछे हट गए। इसी बातचीत के दौरान करण जौहर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या संगीता बिजलानी ने आपको किसी और से साथ पकड़ लिया था? तब सलमा खान ने हंसते हुए कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।