Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamantha Ruth Prabhu Transform Her White Wedding Gown To Black Outfit Fans Praises Her

नागा से तलाक के बाद अब सामंथा ने अपने वेडिंग गाउन का किया ऐसा हाल, लोग बोले- इसका ही इंतजार था

सामंथा रुथ प्रभु को लेकर कुछ दिनों पहले पहले खबर आई थी कि उन्होंने नागा के नाम का टैटू हटाया है और अब तो एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग आउटफिट का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 02:49 PM
share Share

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य को अलग हुए काफी समय हो गया है। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं। इसी बीच अब सामंथा ने अपनी टूटी शादी के बाद शादी में पहले गए अपने आउटफिट का कुछ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता। हम बात कर रहे हैं सामंथा के क्रिश्चियन वेडिंग के आउटफिट की। सामंथा का व्हाइट कलर का खूबसूरत गाउन था जो ऑफ शोल्डर था। उस खूबसूरत गाउन का जानें सामंथा ने क्या किया।

व्हाइट से बनाया ब्लैक गाउन

डिजाइनर क्रेशा बजाज जिन्होंने पहले गाउन बनाया था उन्होंने उसे अब ऐसा स्टाइल दिया है कि आप भी कहेंगे वाह। उस व्हाइट गाउन को क्रेशा ने ब्लैक कलर का कॉरसेट बना दिया है। सामंथा उस आउटफिट को पहनकर हाल ही में एक अवॉर्ड शो में भी पहुंचीं।

नई स्टोरी बनाई

डिजाइनर ने इस आउटफिट को रीक्रिएट करने का प्रोसेस शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा कि एक नई याद बनाते हुए एक्ट्रेस के साथ दोबारा कोलैब्रेट किया है ताकि नई स्टोरी बताई जा सके।

 

बता दें कि सामंथा ने नागा से साल 2017 में गोवा में शादी की थी। दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। हालांकि फिर 2021 में दोनों ने अलग होने की घोषणा से सबको परेशान कर दिया। दोनों अब हमेशा के लिए अलग हो गए हैं।

नागा को मिला नया प्यार

वैसे पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि नागा, शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों वेकेशन से अपनी-अपनी सिंगल फोटोज शेयर करते हैं। हालांकि फैंस दोनों को मिलाकर सेम लोकेशन स्पॉट कर लेते हैं। वहीं सामंथा अभी सारा फोकस सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ में रख रही हैं। इसके अलावा कुछ समय से उनकी सेहत भी खराब रहती है तो वह अपनी सेहत को ठीक करने में भी ध्यान लगा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें