Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Used to cry on Tere Naam Set Duet to breakup with Aishwarya Rai reveals lyricist sameer anjaan
तेरे नाम के सेट पर रोते थे सलमान खान; 'वो कहानी जो टूटी थी ऐश्वर्या से...'

तेरे नाम के सेट पर रोते थे सलमान खान; 'वो कहानी जो टूटी थी ऐश्वर्या से...'

संक्षेप: साल 2002 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हेडलाइन्स में आया था। इसके बाद, साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम आई। सलमान खान फिल्म के सेट पर रोते थे। ये बात उनकी फिल्म के गाने लिखने वाले समीर अंजान ने बताई। 

Fri, 26 Sep 2025 01:00 PMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के तमाम हिट गाने लिखने वाले समीर अंजान ने सलमान खान, गोविंदा, शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे कई सितारों की फिल्मों में गाने लिखे हैं। समीर अंजान को फिल्म तेरे नाम के गाने लिखने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने तेरे नाम टाइटल ट्रैक के बारे में बात करते हुए बताया कि इस गाने को शूट करने से पहले सलमान सेट पर वो गाना गाते थे और रोते थे। उन्होंने बताया कि उस वक्त सलमान खान का ऐश्वर्या से ब्रेकअप हुआ था और उनके जख्म ताजा थे।

तेरे नाम से पहले रोते थे सलमान खान

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में खास बातचीत के दौरान उन्होंने तेरे नाम टाइटल ट्रैक के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “टाइटल ट्रैक उन्हें ध्यान में रखकर नहीं लिखवाया गया था। वो लिखवाया गया था, उनकी जो असली कहानी टूटी थी ऐश्वर्या राय से…और वो गाना शॉट देने से पहले वो हिमेश रेशमिया को बुलाते थे और गाते थे और रोते थे।”

हिमेश को बुलाकर सुनते थे गाना

समीर ने बताया, "वो हिमेश को बुलाते थे और कहते थे कि ये गाना मुझे सुना…क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती। उनको लगा ये गाना वहां तक पहुंचना चाहिए, ये मेरा दर्द है।"

तेरे नाम की बात करें तो ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के कंपोजर हिमेश रेशमिया थे। वहीं, गानों को आवाज दी थी उदित नारायण और अलका यागनिक ने। इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला नजर आई थीं। फिल्म से सलमान खान का हेयरस्टार उस वक्त आम लोगों के जीवन में चलन में आया था। कई लड़के उसी हेयरस्टाइल में अपने बाल बनाते थे।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।