Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan may appear in Shahrukh son Aryan khan directorial debut web series stardom says source

आर्यन खान की वेब सीरीज में शाहरुख के बाद सलमान की भी एंट्री? देखें इंट्रेस्टिंग अपडेट

  • आर्यन खान की वेब सीरीज स्टारडम का शाहरुख खान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इससे जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सलमान खान के फैन्स की बेचैनी भी बढ़ा सकता है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:30 AM
share Share

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू से जुड़ी एक्साइटिंग खबर आ रही है। आर्यन स्टारडम नाम की वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं। इसमें एक एपिसोड में शाहरुख खान के दिखने की बात पहले ही आ चुकी है। अब बताया जा रहा है कि सीरीज में एक और सुपरस्टार दिखाई देंगे और वो हैं सलमान खान। इन सबके अलावा स्टारडम में किल फेम लक्ष्य, रणबीर कपूर, करण जौहर, बॉबी देओल, रणवीर सिंह, मोना सिंह और बादशाह भी दिखेंगे। सीरीज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर बना एक फिक्शन होगी।

आर्यन की फिल्म में होंगे सलमान?

आर्यन खान की वेब सीरीज से डायरेक्शन में कदम रख चुके हैं। अब इस सीरीज से जुड़े कुछ नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। News18 Showsha की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के अलावा एक और सुपरस्टार आर्यन की वेब सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। सोर्स के मुताबिक, 'आर्यन ने सीरीज के एक एपिसोड के लिए सलमान खान को भी लिया है। उनके हिस्से का शूट भी पूरा हो चुका। सलमान और शाहरुख साथ में नहीं दिखाई देंगे फिर भी दोनों के फैन्स के लिए आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट में उन्हें देखना एक्साइटिंग होगा।'

6 एपिसोड की होगी सीरीज

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बादशाह आर्यन के साथ शूट करने का हिंट दे चुके हैं। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारडम 6 एपिसोड की सीरीज है। इसका शूट पूरा हो चुका है। सीरीज की रैप पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हो चुके हैं जिनमें आर्यन अपनी क्रू की तारीफ कर रहे थे। सीरीज की स्क्रिप्ट आर्यन ने लिखी है और शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें