Salman Khan leaves home for the first time after the firing incident with high security VIDEO: गोलीबारी की घटना के बाद पहली बार घर से निकले सलमान खान, साथ में दिखी हाई सिक्योरिटी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan leaves home for the first time after the firing incident with high security

VIDEO: गोलीबारी की घटना के बाद पहली बार घर से निकले सलमान खान, साथ में दिखी हाई सिक्योरिटी

सलमान खान का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह घर से बाहर निकलते दिखे। फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: गोलीबारी की घटना के बाद पहली बार घर से निकले सलमान खान, साथ में दिखी हाई सिक्योरिटी

सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को तड़के गोलीबारी की घटना से हुई। इसके बाद कई मशहूर हस्तियां उनका हाल-चाल लेने उनके घर पहुंचीं। अरबाज खान ने परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा बताया कि सभी लोग इस घटना से हैरान हैं और पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं। घर के बाहर और सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार को पहली बाहर एक्टर को घर से बाहर जाते देखा गया।

घर से निकलते सलमान

फायरिंग के एक दिन बाद ही सलमान खान को गैलेक्सी अपार्टमेंट से कार में निकलते देखा गया था। उनकी कार हाई सिक्योरिटी के घेरे में थी। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस की गाड़ियां थी। जब वह अपार्टमेंट से निकल रहे थे पुलिस ने वहां मौजदू लोगों को भी हटाया। गेट के बाहर भी कड़ी सुरक्षा मौजूद है।

परिवार का पहला बयान

अरबाज खान ने 15 अप्रैल की शाम को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि अभी परिवार का हाल कैसा है। उन्होंने बताया कि इस चौंकाने वाली घटना से वे सभी हैरान हैं। वह लिखते हैं, 'दुर्भाग्य से कुछ लोग हमारे परिवार का करीबी होने का दावा कर रहे हैं और प्रवक्ता की तरह मीडिया में हल्के बयान दे रहे हैं कि परिवार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है और यह सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए है। यह सही बात नहीं है और इस तरह की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।'

अपकमिंग फिल्म का किया ऐलान

सलमान अभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन विज्ञापन समेत अन्य शूट में बिजी हैं। ईद के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का ऐलान किया गया। इसे एआर मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे। वहीं साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर होंगे। फिल्म 2025 के ईद पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें