Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan film sikandar director ar murugadoss has a different style of directing hindi films

Sikandar: सलमान खान को डायरेक्ट करने वाले मुरुगादॉस का है अलग अंदाज़, आमिर को कर दिया था गंजा, अक्षय से…

  • सलमान खान की फिल्म सिकंदर डायरेक्ट करने वाले मुरुगादॉस का अंदाज़ है निराला, अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन, कहानी के साथ एक्टर्स से करवाते हैं ये काम।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 April 2024 10:05 AM
share Share

आज ईद के मौके पर सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर का एलान हुआ है। खास बात ये है कि फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक ए.आर.मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं। मुरुगादॉस ने तमिल और तेलुगू फिल्मों के साथ आमिर खान स्टारर फिल्म सुपरहिट फिल्म गजनी का भी डायरेक्शन किया था। गजनी उस समय की सबसे शानदार फिल्म थी जिसने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था। मुरुगादॉस अपनी फिल्मों में एक्टर्स के स्टारडम को शानदार एक्टिंग, एक्शन और कहानी से गढ़ते हैं। उन्हें इसलिए बेस्ट डायरेक्टर कहा जाता है।

सलमान खान ने अपने अभी तक के करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। इसमें से टाइगर सीरीज, वांटेड समेत कई एक्शन फिल्में शामिल हैं। लेकिन दबंग स्टार की ये एक्शन फिल्में डायरेक्टर मुरुगादॉस के काम से बेहद अलग हैं। ऐसे में सलमान खान को बेस्ट फिल्म देने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उम्मीद है सलमान इस मेहनत के लिए तैयार होंगे। डायरेक्टर अपनी फिल्मों में कहानी और एक्शन को जबरदस्त तरीके से पेश करते हैं। जानिए-

गजिनी

Ghajini

डायरेक्टर मुरुगादॉस की हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने गजिनी में आमिर खान से तगड़ी बॉडी बनवाई थी। साथ ही एक्टर को इस रोल के लिए अपने बाल तक मुंडवाने पड़े थे। आमिर खान का वो लुक खूब वायरल हुआ था। वैसे इसी नाम से उनकी तमिल फिल्म भी थी जिसने शानदार कमाई की थी।

 

हॉलिडे

 

Akshay Kumar

अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे को ऑडियंस ने अच्छा रिस्पोंस दिया था। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार विराट नाम के फौजी के किरदार में होते हैं को अपनी होशियारी से आतंकवादियों के मनसूबे का नाश करते हैं। फिल्म में कहानी को शानदार तरीके से पेश किया गया था। ये फिल्म भी थुप्पकी का हिंदी रीमेक थी। दोनों ही फिल्में मुरुगादॉस ने डायरेक्ट की थीं।

अकीरा

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन एक एक्ट्रेस को इस रोल में दिखाया जाना डायरेक्टर मुरुगादॉस का ही आईडिया था। फिल्म की कहानी शानदार थी हालांकि इसके तमिल वर्जन की तरह ये फिल्म सफल नहीं हो पाई।

 

डायरेक्टर मुरुगादॉस अब सलमान खान के साथ सिकंदर बना रहे हैं। साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने वाले डायरेक्टर ने अभी सिकंदर को लेकर खुलासा नहीं किया है। ये जानना दिलचस्प होगा कि सिकंदर किसी साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है या कोई ओरिजिनल कहानी है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें