'घटना से सभी सदमे में, यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं', फायरिंग पर पहली बार बोला सलमान खान का परिवार
फायरिंग की घटना के बाद पहली बार सलमान खान के परिवार की ओर से बयान सामने आया है। अरबाज खान ने पोस्ट लिखकर कहा कि यह सभी के लिए दहला देने वाली घटना है।

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग ने सभी को हिला दिया है। दो हमलावरों ने उनके घर के बाहर गोलीबारी की। दोनों की सीसीटीवी फुटेज से तस्वीरें सामने आ गई हैं और मुंबई पुलिस उनकी तलाश में है। घटना के बाद अब पहली बार सलमान खान के परिवार की ओर से आधिकारिक बयान आया है। अरबाज खान ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि इस पूरी घटना से वे लोग हैरान हैं। साथ ही उन्होंने किसी भी बाहरी सदस्य की बातों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है।
परिवार का पहला आधिकारिक बयान
अरबाज खान ने लिखा, 'हाल ही में सलीम खान परिवार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जो कि डिस्टर्बिंग और दहला देने वाला है। इस चौंकाने वाली घटना से हमारा परिवार सदमे में है। दुर्भाग्य से कुछ लोग हमारे परिवार का करीबी होने का दावा कर रहे हैं और प्रवक्ता की तरह मीडिया में हल्के बयान दे रहे हैं कि परिवार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है और यह सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए है। यह सही बात नहीं है और इस तरह की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।'
पुलिस ने दिया भरोसा
‘सलीम खान परिवार के किसी सदस्य ने इस घटना पर मीडिया में कोई भी बयान नहीं दिया है। इस वक्त परिवार पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है और हमें आश्वासन दिया गया है कि हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’
सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तस्वीरें आईं
14 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे दो बाइकसवार हमलावरों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की। उन्होंने 4 राउंड गोलियां चलाईं। सलमान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दोनों की तस्वीरें निकालीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों मुंबई के बाहर के हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।