Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan does not have guts to speak in front of his father Salim Khan said Bhabhiji Ghar Pe Hai actor Aasif Sheikh
'भाबीजी घर पे हैं' फेम आसिफ शेख बोले, सलमान खान के अंदर इतनी हिम्मत नहीं कि वो…

'भाबीजी घर पे हैं' फेम आसिफ शेख बोले, सलमान खान के अंदर इतनी हिम्मत नहीं कि वो…

संक्षेप: ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम आसिफ शेख ने बताया कि सलमान खान अपने पिता सलीम खान की बहत इज्जत करते हैं और उनके सामने हमेशा सीधी बात करते हैं।

Mon, 22 Sep 2025 02:15 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सितारों की लाइफस्टाइल और रिश्तों को लेकर कई किस्से सामने आते हैं। हाल ही में 'भाबीजी घर पर हैं' फेम टीवी अभिनेता आसिफ शेख ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के रिश्ते पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह खान परिवार के बहुत करीब हैं और अक्सर सलमान खान के फार्महाउस पर सलीम खान साहब के साथ समय बिताते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सलमान फंबल कर जाते थे

आसिफ शेख ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब सलमान नए नए स्टार बने थे, तब अपने पिता के सामने अक्सर फंबल कर जाते थे और आज भी उनके अंदर अपने पिता के सामने बोलने की हिम्मत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान अपने पापा की बहुत इज्जत करते हैं।”

सलीम खान की परवरिश

आसिफ ने बताया कि सलीम खान अपने बच्चों को हमेशा सही और गलत का फर्क समझाते हैं। उनका मानना है कि इंसान की असली पहचान इससे होती है कि उसके दोस्त कितने पुराने हैं, उसका नौकर उसके साथ कितने समय से है और उसका फोन नंबर कितना पुराना है। आसिफ ने बताया कि सलीम खान हमेशा अपने बच्चों को सख्ती और प्यार के साथ सही रास्ता दिखाते हैं।

सलमान और सलीम खान

आसिफ ने यह भी साझा किया कि सलमान अपने पिता के कट्टर क्रिटिक भी हैं। वह अपने पिता के सामने सीधे और बिना घुमा-फिरा के बोलते हैं। यह दिखाता है कि उनके बीच केवल प्यार ही नहीं बल्कि ईमानदारी और पारदर्शिता का रिश्ता भी है। सलमान खान का स्टारडम चाहे लाखों फैंस को आकर्षित करता हो, लेकिन उनके पिता सलीम खान के मार्गदर्शन और अनुशासन के सामने वह हमेशा वफादार और सम्मानजनक बने रहते हैं।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।