Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan did not know much about acting says his first director, rekha used to help him
सलमान के पहले डायरेक्टर ने कहा एक्टिंग में कच्चे थे एक्टर, रेखा ऐसे करतीं थीं दबंग खान की मदद

सलमान के पहले डायरेक्टर ने कहा एक्टिंग में कच्चे थे एक्टर, रेखा ऐसे करतीं थीं दबंग खान की मदद

संक्षेप: सलमान खान के पहले डायरेक्टर ने बताया कि एक्टर एक्टिंग में नए और थोड़े कच्चे थे। ऐसे में उनकी फिल्म की हीरोइन रेखा उनकी मदद करती थीं। सलमान को अपने डायलॉग बोलने में दिक्कत होती थी।

Wed, 8 Oct 2025 09:11 AMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर एक्टिंग में कमजोर थे। ऐसे में उनकी पहली फिल्म की लीड हीरोइन रेखा उनकी मदद करती थीं। सलमान खान ने 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो एक सपोर्टिंग रोल में थे। फिल्म को डायरेक्ट करने वाले जेके बिहारी के मुताबिक सलमान एक्टिंग में थोड़े कच्चे थे। ऐसे में रेखा उनकी मदद करती थीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सेट पर टाइम पर आते थे सलमान

हाल में विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में जेके बिहारी ने सलमान और रेखा के बॉन्ड के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "उस समय सलमान मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आते थे। कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन उन्हें उस समय ज्यादा कुछ पता नहीं था। आपको थोड़ा धैर्य रखना होता था जब आप को ऐसे किसी शख्स से काम करवाना चाहते हैं। वो हमेशा टाइम पर सेट पर आता था।"
रेखा करती थीं मदद

आगे जेके बिहारी ने कहा, कभी-कभी वो सलमान की वजह से परेशान हो जाते थे क्योंकि उन्हें अपनी लाइन्स बोलने में दिक्कत होती थी। वो नया था और उसने कोई ट्रेनिंग नहीं की थी। तो रेखा मुझे थोड़ा सब्र रखने को कहती थीं और वो उनकी मदद करती थीं।" आगे उन्होंने कि रेखा और सलमान के बीच हेमशा से खास रिश्ता रहा है।

रेखा है सलमान की क्रश

बता दें, रेखा ने बताया था कि जब सलमान 7 साल के थे तो अपनी साइकिल से उनका पीछा किया करते थे। सलमान हमेशा से रेखा को अपनी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज में से एक मानते आए हैं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।