मिल रही धमकियों के बीच यूलिया के पिता का बर्थडे मनाने पहुंच सलमान खान, तस्वीरें देख फैंस हुए खुश
- यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यूलिया के साथ बॉलीवुड एक्टर सलमान और उनकी फैमिली नजर आ रही है। ये तस्वीरें यूलिया ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर शेयर की हैं।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इन दिनों लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। उनकी मुश्किलें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते दिनों उनके शूटिंग सेट पर एक अनजान शख्स घुस गया और जब उसे बाहर निकालने को कहा तो उसने सीधा लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए धमकी दी। इसके बाद ही सलमान मुंबई से दुबई चले गए। यही नहीं उन्होंने इस वीकेंड का वार की शूटिंग भी छोड़ दी। ऐसे में अब एक्टर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो यूलिया वंतूर और उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।
सलमान ने मनाया यूलिया के पिता का बर्थडे
दरअसल, यूलिया वंतूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यूलिया के साथ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी फैमिली नजर आ रही है। ये तस्वीरें यूलिया ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में सलमान, यूलिया और उनके पिता के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में इन तीनों के साथ फ्रेम में यूलिया की मां भी नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही यूलिया ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, डैड! आई लव यू एंड थैंक्यू यू मेरे दो हीरोज।' इसके साथ ही यूलिया ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया।
लोगों ने किए जमकर कमेंट्स
इस दौरान सलमान खान के लुक की बात की जाए तो हमेशा की तरह ही भाईजान बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू शेडेड जींस पहना है। वहीं, गले में सलमान सिल्वर कलर की चेन पहने दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन पर कमेंट कर यूजर्स जमकर कमेंट्स करते दिख रहे हैं। कई ने तो सलमान और यूलिया से कहा कि वो एक साथ काफी अच्छे लगते हैं। दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।