Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Bodyguard Shera Believes Nobody can Manage Bhai Jaan Better than Him

शेरा ने सुनाया सलमान से पहली मुलाकात का किस्सा, बोले- मुझे नहीं लगता कोई और उन्हें संभाल पाएगा

  • सलमान खान और शेरा की जोड़ी पूरे बॉलीवुड में फेमस है। पिछले कई दशकों से भाईजान सलमान को प्रोटेक्ट कर रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:35 PM
share Share

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा का रिश्ता बहुत अनूठा है। सलमान खान ने जब 'बॉडीगार्ड' फिल्म बनाई तो इसे अपने बॉडीगार्ड शेरा को समर्पित कर दिया। कई मौकों पर सलमान खान अपने बॉडीगार्ड के किस्से सुनाते रहे हैं। शेरा आज से नहीं बल्कि पिछले 29 सालों से बॉलीवुड के भाईजान को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में शेरा ने बताया के कैसे सोहेल खान वो शख्स थे जिन्होंने सलमान को सुझाव दिया था कि शेरा को बॉडीगार्ड हायर कर लें।

मुझसे बेहतर कोई भाई को नहीं संभाल सकता

इतने सालों तक सलमान खान की हिफाजत करने के बाद अब शेरा इस बात पर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं कि कोई भी भाईजान को उस तरह मैनेज नहीं कर सकता है जैसे वो करते हैं। शेरा ने जूम टीवी के साथ बातचीत में कहा, "मैं पिछले 29 सालों से सलमान खान के साथ हूं। ज्यादातर बॉडीगार्ड एक्टर्स पर स्विच करते रहते हैं, लेकिन मैं इतने सालों से लगातार उनके साथ रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई और भाईजान को संभाल पाएगा।" इसी इंटरव्यू में शेरा ने वह किस्सा भी सुनाया जब वह सलमान खान से पहली बार मिले थे।

यूं हुई थी सलमान खान से पहली बार मुलाकात

शेरा ने बताया, "एक शो में पहली बार मैं सोहेल खान के जरिए सलमान खान से मिला था। क्योंकि एक स्टेज शो में कुछ दिक्कतें आ रही थीं, इसलिए सोहेल को सलमान के लिए सिक्योरिटी चाहिए थी। उन दिनों मैं पगड़ी पहना करता था। जब सोहेल भाई ने मुझे देखा तो कहा- तुम सलमान भाई के साथ क्यों नहीं रहते? मैं राजी हो गया और शुरू शुरू में सिर्फ शोज के दौरान मैं उनके साथ रहा करता था। मेरा उनके साथ रहना कोई रेग्युलर चीज नहीं थी। धीरे-धीरे मेरी भाईजान के साथ बॉन्डिंग बन गई।"

"जब तक मैं हूं, तब तक मैं आपकी सेवा में रहूंगा"

शेरा ने कहा कि तब सलमान खान के साथ उनका जो रिश्ता बना वो आज तक बना हुआ है। शेरा ने कहा, "मैं एक सरदार हूं, और वह एक पठान हैं, हमारी जोड़ी क्लिक कर गई। मैंने भाई से कहा- जब तक मैं हूं, तब तक मैं आपकी सेवा में रहूंगा।" शेरा हाल ही में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की रेंज रोवर गाड़ी खरीदने के लिए सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस गाड़ी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा, "ऊपर वाले की कृपा से हम अपने परिवार में इस नई सदस्य का स्वागत करते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें