सलमान खान के अच्छे दोस्त बन चुके हैं विकी कौशल, शेरा ने बताया कटरीना के पति संग ऐसी है ट्यूनिंग
- सलमान खान के बॉडीगार्ड विकी कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया कि भाईजान की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के पति विकी कौशल सलमान के अच्छे दोस्त बन चुके हैं। शेरा ने उस वीडियो पर भी जवाब दिया जो काफी वायरल हुआ था।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जब विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी हुई तो एक तरफ जहां फैंस इस कपल के लिए बहुत खुश थे, तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस को इस बात का दुख था कि उनके फेवरेट सुपरस्टार फिर एक बार सिंगल ही रह गए। भाईजान के बॉडीगार्ड शेरा से एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान के शादी ना करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, भाई का जब दिल करेगा शादी करने का, वो कर लेंगे।"
शेरा की वजह से नहीं हो रही सलमान की शादी?
दरअसल शेरा से पूछा गया था कि ऐसी अफवाह है कि भाईजान इसलिए सिंगल हैं क्योंकि वह किसी को भी भाईजान के करीब आने की इजाजत नहीं देते हैं। पिछले दिनों सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें भाईजान जब एक इवेंट से बाहर आ रहे थे तब विकी कौशल रास्ते में खड़े हुए थे। सलमान खान की सिक्योरिटी टीम विकी कौशल और मीडिया को रास्ते से हटा देती है। यह क्लिप लोगों ने चटकारे लेकर शेयर किया कि सलमान ने विकी को औकात दिखा दी।
अच्छे दोस्त बन चुके हैं सलमान और विकी
हालांकि जब इस क्लिप के बारे में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा से सवाल किया गया तो उन्होंने साल 2023 में हुई इस घटना के बारे में कहा, "सलमान भाई और विकी कौशल दोस्त हैं। इवेंट के दौरान दोनों की बातचीत हुई थी और इस तरह का कुछ भी नहीं है जैसी अफवाहें उड़ाई गईं।" शेरा ने बताया कि विकी कौशल सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं। वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में लगता है कि विकी कौशल को सलमान खान ने तवज्जो नहीं दिया और वहां से चले गए।
सलमान और विकी की फिल्म का इंतजार
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान और विकी कौशल ने अभी तक एक ही फिल्म में साथ काम नहीं किया है। हालांकि शाहरुख खान के साथ विकी कौशल फिल्म 'डंकी' में नजर आ चुके हैं। फिल्म से उनका वो सीन काफी लोकप्रिय हुआ था जिसमें वो अपनी प्रेमिका की याद में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लेते हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।