सायरा बानो को याद आई मुगल-ए-आजम के प्रीमियर में हुई गड़बड़, बोलीं- दिलीप कुमार में इंट्रेस्टेड थीं मधुबाला लेकिन…
सायरा बानो ने मुगल-ए-आजम के प्रीमियर का वक्त याद किया है। बताया कि वह सजधजकर दिलीप कुमार को देखने पहुंची थीं लेकिन दिलीप कुमार वहां नहीं पहुंचे थे। इसकी वजह से उनकी नाराजगी रही होगी।
सायरा बानो ने दिलीप कुमार को इतनी शिद्दत से चाहा कि सारी कायनात ने उन दोनों को मिला ही दिया। सायरा काफी छोटी उम्र से दिलीप कुमार की दीवानी थीं। उन्हें पता था कि दिलीप कुमार और मधुबाला एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। फिर भी कहीं न कहीं उम्मीद थी कि वह मिसेज दिलीप कुमार बनेंगी। सायरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन दिनों को याद किया है जब वह मुगल-ए-आजम के प्रीमियर पर सजधजकर पहुंची थीं।
खूब सजीं सायरा बानो
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करके मुगलेआजम की रिलीज के दिनों की यादें ताजा की हैं। एक पोस्ट में वह लिखती हैं, इसके बाद मैंने अपनी मां को अपने वेस्टर्न ब्लाउज और स्कर्ट बाहर निकालने और सबसे भारी गोटा लगी साड़ी मुझे देने के लिए राजी किया। साड़ी बहुत भारी थी और मैं पेपरवेट जैसी हल्की, इसका मुझ पर असर दिखने वाला था लेकिन क्या आपको लगता है कि मैं हार मान लूंगी? मैंने अपनी मां की मदद से इसे पहना और बहुत बहादुरी से इस भारी कपड़े को संभाला।