Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Security Increased Comes Out of House First Time After Attack Incident

टाइट सिक्योरिटी और काली गाड़ी, अटैक के बाद पहली बार बाहर निकले सैफ-करीना

  • सैफ अली खान और करीना कपूर खान उनके घर में घुसकर एक्टर पर किए गए हमले के बाद पहली बार बाहर निकले। एक्टर के साथ उनकी टाइट सिक्योरिटी थी और वह काली कार में बैठकर रवाना हो गए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
टाइट सिक्योरिटी और काली गाड़ी, अटैक के बाद पहली बार बाहर निकले सैफ-करीना

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान उन पर हुए हमले के बाद पत्नी करीना कपूर खान के साथ पहली बार बाहर निकले। सैफ अली खान के साथ हेवी सिक्योरिटी थी और उन्होंने ब्लू टीशर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थी। वहीं करीना कपूर खान ग्रे स्वेट शर्ट और ब्लैक पैंट्स में थीं। एक्टर के साथ कई गार्ड चल रहे थे और वीडियो में उन्हें ब्लैक जीप में बैठकर बिल्डिंग से निकलते देखा जा सकता है। सैफ अली खान के पीछे एक व्हाइट कलर की रेंज रोवर गाड़ी भी चल रही थी जिसमें सैफ की सिक्योरिटी टीम सवार थी।

बढ़ाई गई सैफ अली खान की सुरक्षा

सैफ अली खान और करीना कपूर खान का यह वीडियो पोस्ट करते हुए पापाराजी विरल भयानी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, "खान परिवार की सुरक्षा उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद बढ़ा दी गई है। अब सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ बाहर निकल रहे हैं।" पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो कुछ लोग जहां इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो वहीं कुछ को यह पूरी घटना ही महज एक सर्कस लगी जिसकी वजह से अब उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

कमेंट सेक्शन में क्या बोली पब्लिक

एक इंस्टा यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- यह वो सर्कस था जिसके बाद अब सलमान और शाहरुख खान की तरह इनकी भी सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी जाएगी। वहीं एक ट्रोल ने कमेंट किया- सैफ अली खान को देखकर ऐसा लग नहीं रहा है कि उन्हें 6 बार चाकू मारा गया था। एक सोशल मीडिया यूजर ने पुलिस को सैफ की सुरक्षा में लगाए जाने की बात पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया- पुलिस ही क्यों, जिनकी तनख्वाह टैक्स पेयर्स भरते हैं। उन्हें अपनी खुद की सिक्योरिटी हायर करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें