Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Not Discharging Today, Doctors Cite Need for Further Recovery

सैफ अली खान को हॉस्पिटल से आज नहीं मिल रही है छुट्टी, देखभाल में लगी है टीम

  • सैफ अली खान की हालत में सुधार होने के बावजूद, उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी नहीं दी जाएगी। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में कुछ समय लगेगा, और इन्फेक्शन बचने के लिए वे अभी हॉस्पिटल में रहेंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर हुए चाकू हमले के बाद एक्टर सैफ अली खान की स्थिति में सुधार हो रहा है। ऐसी खबरें थीं कि एक्टर को आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अभी सैफ को घर नहीं भेजा जा रहा है। इसके पीछे इन्फेक्शन का खतरा माना जा रहा है। एसैफ को सर्जरी के बाद ICU से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। फिलहाल एक्टर की देखभाल में हॉस्पिटल की एक टीम लगी हुई है। परिवार के सदस्य और खास दोस्त लगातार उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने कन्फर्म किया है कि सैफ को आज डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। दूसरे पोर्टल पर मौजूद जानकरी के अनुसार एक्टर को पूरी तरह से स्वस्थ होने में कुछ समय लगेगा और इन्फेक्शन से बचने के लिए उन्हें अभी हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा। फिलहाल एक्टर की स्थिति ठीक है और वो जल्दी रिकवर कर रहे हैं। साथ ही परिवार और हॉस्पिटल की तरफ से ऑफिसियल जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।

बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई गई है। मुंबई पुलिस ने उसे ठाणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और छह महीने पहले भारत आया था। हालांकि, आरोपी के वकील ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि शहजाद अपने परिवार के साथ पिछले सात सालों से मुंबई में रह रहा है।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वर्ली में एक स्टॉल पर पराठा और पानी की बोतल के लिए गूगल पे का इस्तेमाल कर पेमेंट की थी, जिससे उनका मोबाइल नंबर मिला और उन्हें ट्रेस करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें