Hindi NewsएंटरटेनमेंटबॉलीवुडLIVE: एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें की गईं तैनात

LIVE: एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें की गईं तैनात

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, बीते दिन तड़के 2.30 बजे उनपर चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे।

LIVE: एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें की गईं तैनात

सैफ अली खान

Vartika Tolani| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 17 Jan 2025 10:04 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर बीते दिन एक चोर ने घुसकर हमला कर दिया था। हमले की वजह से एक्टर के शरीर में कई जगह चोटें आईं। कुछ चोटें गंभीर थीं। ऐसे में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब एक्टर की हालत पहले से बेहतर है। वे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने हमला करने वाले शख्स की फोटो भी शेयर की है।

17 Jan 2025, 09:59:24 AM IST

कुणाल कोहली का बयान

कुणाल कोहली, जिन्होंने सैफ के साथ ‘हम तुम’ और ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में काम किया था, ने एएनआई से कहा, "हमें इस बात के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है कि बच्चे इस बारे में कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि यह उनके सामने हुआ।"

17 Jan 2025, 09:10:06 AM IST

करीना के पोस्ट पर सेलेब्स ने किया रिएक्ट

प्रियंका चोपड़ा, जो इस समय हैदराबाद में हैं, उन्होंने करीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत सारा प्यार भेज रही हूं।" रणवीर सिंह, श्रेया घोषाल और अदिति राव हैदरी ने भी रिएक्ट किया है।

17 Jan 2025, 08:15:54 AM IST

इन 5 सवालों के नहीं मिले हैं जवाब

हमलावर बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा? क्या चौकीदार ने उसे देखा था? क्या इसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ था? क्या घुसपैठिया इमारत के लेआउट से परिचित था? वह सीसीटीवी कैमरे से कैसे बच निकला?

17 Jan 2025, 07:35:42 AM IST

सैफ के घर के बाहर का दृश्य

17 Jan 2025, 07:21:36 AM IST

मुंबई पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले को कानून की गिरफ्त में लाने के लिए 20 टीमों का गठन किया है।

17 Jan 2025, 07:15:00 AM IST

लीलावती अस्पताल के बाहर का दृश्य

16 Jan 2025, 11:41:49 PM IST

शर्मिला पहुंचीं अस्पताल

शर्मिला बेटे सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचीं और इस दौरान उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही थी।

16 Jan 2025, 11:41:21 PM IST

करीना का स्टेटमेंट

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया कि वह ऐसे समय में प्राइवेसी चाहती हैं और मीडिया की कवरेज कम हो।

16 Jan 2025, 09:49:52 PM IST

पुलिस ने किया क्लीयर

पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था बेटे को बंधक बनाने का जब एक्टर ने इसका विरोध किया तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि अज्ञात शख्त घर में घुसा और जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया।

16 Jan 2025, 08:40:52 PM IST

सैफ की बहन का रिएक्शन

सैफ अली खान की बहन सबा का इस हमले पर पहला रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है।

16 Jan 2025, 05:36:07 PM IST

चोर की फोटो आई सामने

मुंबई पुलिस ने चोर की फोटो शेयर की है जो सीसीटीवी से उन्हें मिली है। वह सीढ़ियों से उतरते हुए देखा जा रहा है।

16 Jan 2025, 04:44:32 PM IST

सेलेब्स पहुंचे करीना के पास

करिश्मा कपूर के घर सेलेब्स आ रहे हैं क्योंकि वहीं करीना और पूरा परिवार है। मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा सब करीना से मिलने पहुंचे हैं।

16 Jan 2025, 04:17:59 PM IST

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने क्या कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने सारी जानकारी दे दी है क्या हुआ। कैसा ये अटैक था, इसके पीछे क्या वजह थी और अटैक करने वाले के इरादे क्या थे ये सब आपके सामने है।

16 Jan 2025, 03:36:09 PM IST

हाउस हेल्प ने बताया क्या हुआ था

एक्टर की हाउस हेल्प लिमा जो घर में मौजूद थीं। उनका कहना है कि उन्होंने सबसे पहले उस चोर को घर में अंदर आते देखा था। उन्होंने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर सैफ आए थे और फिर लड़ाई में एक्टर पर हमला कर दिया गया।

16 Jan 2025, 02:39:34 PM IST

रजा मुराद ने बोला दिल दहला देने वाली घटना

रजा मुराद ने इस मामले पर कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है। वहाां लेकिन सिक्योरिटी काफी अच्छी है, जाने से पहले आपको रजिस्टर करना होता है, सीसीटीवी भी है वहां और क्योंकि सेलिब्रिटी का घर है तो उनकी खुद की भी सिक्योरिटी होगी। इतनी सिक्योरिटी के बाद भी हमलावर कैसे पहुंचा घर। अब मैं उसे चोर कहूं या हमलावर। उसकी नियत क्या थी। वह चोरी करने गया था या जानलेवा हमला करने का। मुझे यकीन है वो जल्द पकड़ जाएगा।

16 Jan 2025, 02:14:36 PM IST

सैफ से मिले सोहा और कुणाल

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान, बहनोई कुणाल खेमू और करिश्मा कपूर को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।

16 Jan 2025, 02:13:20 PM IST

लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए रणबीर और आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, सैफ ​​अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं।

16 Jan 2025, 01:43:31 PM IST

पुलिस का बयान

जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने कहा, "अभी तक की जांच में, हमने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। संदिग्ध ने सैफ के घर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था।"

16 Jan 2025, 01:16:51 PM IST

स्टाफ से है हमलावर का कनेक्शन?

सैफ का हमलावर अभी तक फरार है। मुंबई पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति उनके ही स्टाप का परिचित है।

16 Jan 2025, 12:46:21 PM IST

डॉक्टर ने दिया अपडेट

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वह आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

16 Jan 2025, 12:37:54 PM IST

अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले- मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। यह भयावह है कि सैफ अली खान को उनके ही घर में चाकू मार दिया गया। सबसे पहले मैं ईश्वर से सैफ की सुरक्षा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं।"

16 Jan 2025, 12:20:24 PM IST

सैफ अली खान की टीम का बयान

सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी कर बताया है कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं। टीम ने कहा, "सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है। एक्टर खतरे से बाहर हैं और रिकवरी के रास्ते पर हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं। सैफ के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं और विचारों के लिए धन्यवाद।"

16 Jan 2025, 12:07:03 PM IST

नील नितिन मुकेश ने सैफ के लिए किया पोस्ट

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "सैफ सर और पूरे परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाएं। यह वाकई बहुत दुखद है!!"

16 Jan 2025, 11:47:56 AM IST

हॉस्पिटल पहुंचे इब्राहिम और सारा

16 Jan 2025, 11:28:28 AM IST

इम्तियाज अली ने किया रिएक्ट

सैफ अली खान के साथ ‘लव आज कल’ और करीना कपूर खान के साथ ‘जब वी मेट’ में काम कर चुके निर्देशक इम्तियाज अली ने न्यूज 18 से कहा, "सैफ के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। अच्छी बात ये है कि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।"

16 Jan 2025, 11:00:58 AM IST

डीसीपी दीक्षित गेडाम का बयान

मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने कहा, "सीसीटीवी फुटेज के शुरुआती 2 घंटों में कोई भी अंदर घुसता नहीं दिखा। पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से ही अंदर था। महिला स्टाफ पर भी हमला हुआ। उनका भी इलाज चल रहा है।"

16 Jan 2025, 11:03:20 AM IST

रवि किशन ने की सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

रवि किशन ने सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की है। उन्होंने कहा, “यह दुखद है। वह मेरे मित्र और साथी कलाकार हैं... मुंबई पुलिस जांच कर रही है और चोर पकड़ा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

16 Jan 2025, 10:53:30 AM IST

चिरंजीवी ने की हमले की निंदा

अभिनेता चिरंजीवी ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये द्वारा किए गए हमले की खबर से बेहद व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।"

16 Jan 2025, 10:31:56 AM IST

अस्पताल पहुंचे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद

सैफ अली खान के साथ ‘ता रा रम पम’ और ‘सलाम नमस्ते’ में काम कर चुके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपनी पत्नी के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे।

16 Jan 2025, 10:17:48 AM IST

स्निफर डॉग को लाया गय

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी सैफ अली खान के घर के आसपास की इमारतों की तलाशी ले रहे हैं। मुंबई पुलिस के स्निफर डॉग को बांद्रा में उस जगह लाया गया है जहां अभिनेता सैफ अली खान रहते हैं।

16 Jan 2025, 09:53:59 AM IST

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया। तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

16 Jan 2025, 09:33:37 AM IST

पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल

पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पूजा भट्ट ने ट्विटर पर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "क्या इस अराजकता पर लगाम लगाई जा सकती है @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice। हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस अधिकारियों की जरूरत है। शहर और खासकर उपनगरों की रानी, ​​पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई। कृपया ध्यान दें।"

16 Jan 2025, 09:29:18 AM IST

डॉक्टर ने क्या कहा?

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को सुबह साढ़े तीन बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया था। उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो जगह पर गहरी चोट लगी है। पूरा बयान पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

16 Jan 2025, 09:22:39 AM IST

हमले के वक्त कहां थीं करीना?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले से पहले करीना कपूर खान घर पर नहीं थीं। वह अपनी बहन करिश्मा कपूर, निर्माता रिया कपूर और अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ थीं। हालांकि, हमले के वक्त वह और बच्चे घर पर ही थे।

16 Jan 2025, 09:22:39 AM IST

सैफ की टीम ने जारी किया बयान

सैफ और करीना की टीम ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।