कुणाल कोहली का बयान
कुणाल कोहली, जिन्होंने सैफ के साथ ‘हम तुम’ और ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में काम किया था, ने एएनआई से कहा, "हमें इस बात के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है कि बच्चे इस बारे में कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि यह उनके सामने हुआ।"

सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर बीते दिन एक चोर ने घुसकर हमला कर दिया था। हमले की वजह से एक्टर के शरीर में कई जगह चोटें आईं। कुछ चोटें गंभीर थीं। ऐसे में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब एक्टर की हालत पहले से बेहतर है। वे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने हमला करने वाले शख्स की फोटो भी शेयर की है।
कुणाल कोहली का बयान
कुणाल कोहली, जिन्होंने सैफ के साथ ‘हम तुम’ और ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में काम किया था, ने एएनआई से कहा, "हमें इस बात के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है कि बच्चे इस बारे में कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि यह उनके सामने हुआ।"
करीना के पोस्ट पर सेलेब्स ने किया रिएक्ट
प्रियंका चोपड़ा, जो इस समय हैदराबाद में हैं, उन्होंने करीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत सारा प्यार भेज रही हूं।" रणवीर सिंह, श्रेया घोषाल और अदिति राव हैदरी ने भी रिएक्ट किया है।
इन 5 सवालों के नहीं मिले हैं जवाब
हमलावर बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा? क्या चौकीदार ने उसे देखा था? क्या इसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ था? क्या घुसपैठिया इमारत के लेआउट से परिचित था? वह सीसीटीवी कैमरे से कैसे बच निकला?
सैफ के घर के बाहर का दृश्य
मुंबई पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले को कानून की गिरफ्त में लाने के लिए 20 टीमों का गठन किया है।
लीलावती अस्पताल के बाहर का दृश्य
शर्मिला पहुंचीं अस्पताल
शर्मिला बेटे सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचीं और इस दौरान उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही थी।
करीना का स्टेटमेंट
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया कि वह ऐसे समय में प्राइवेसी चाहती हैं और मीडिया की कवरेज कम हो।
पुलिस ने किया क्लीयर
पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था बेटे को बंधक बनाने का जब एक्टर ने इसका विरोध किया तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि अज्ञात शख्त घर में घुसा और जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया।
सैफ की बहन का रिएक्शन
सैफ अली खान की बहन सबा का इस हमले पर पहला रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है।
चोर की फोटो आई सामने
मुंबई पुलिस ने चोर की फोटो शेयर की है जो सीसीटीवी से उन्हें मिली है। वह सीढ़ियों से उतरते हुए देखा जा रहा है।
सेलेब्स पहुंचे करीना के पास
करिश्मा कपूर के घर सेलेब्स आ रहे हैं क्योंकि वहीं करीना और पूरा परिवार है। मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा सब करीना से मिलने पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने क्या कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने सारी जानकारी दे दी है क्या हुआ। कैसा ये अटैक था, इसके पीछे क्या वजह थी और अटैक करने वाले के इरादे क्या थे ये सब आपके सामने है।
हाउस हेल्प ने बताया क्या हुआ था
एक्टर की हाउस हेल्प लिमा जो घर में मौजूद थीं। उनका कहना है कि उन्होंने सबसे पहले उस चोर को घर में अंदर आते देखा था। उन्होंने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर सैफ आए थे और फिर लड़ाई में एक्टर पर हमला कर दिया गया।
रजा मुराद ने बोला दिल दहला देने वाली घटना
रजा मुराद ने इस मामले पर कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है। वहाां लेकिन सिक्योरिटी काफी अच्छी है, जाने से पहले आपको रजिस्टर करना होता है, सीसीटीवी भी है वहां और क्योंकि सेलिब्रिटी का घर है तो उनकी खुद की भी सिक्योरिटी होगी। इतनी सिक्योरिटी के बाद भी हमलावर कैसे पहुंचा घर। अब मैं उसे चोर कहूं या हमलावर। उसकी नियत क्या थी। वह चोरी करने गया था या जानलेवा हमला करने का। मुझे यकीन है वो जल्द पकड़ जाएगा।
सैफ से मिले सोहा और कुणाल
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान, बहनोई कुणाल खेमू और करिश्मा कपूर को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।
लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए रणबीर और आलिया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं।
करीना पहुंची हॉस्पिटल
पुलिस का बयान
जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने कहा, "अभी तक की जांच में, हमने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। संदिग्ध ने सैफ के घर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था।"
स्टाफ से है हमलावर का कनेक्शन?
सैफ का हमलावर अभी तक फरार है। मुंबई पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति उनके ही स्टाप का परिचित है।
डॉक्टर ने दिया अपडेट
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वह आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।
अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। यह भयावह है कि सैफ अली खान को उनके ही घर में चाकू मार दिया गया। सबसे पहले मैं ईश्वर से सैफ की सुरक्षा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं।"
सैफ अली खान की टीम का बयान
सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी कर बताया है कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं। टीम ने कहा, "सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है। एक्टर खतरे से बाहर हैं और रिकवरी के रास्ते पर हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं। सैफ के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं और विचारों के लिए धन्यवाद।"
नील नितिन मुकेश ने सैफ के लिए किया पोस्ट
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "सैफ सर और पूरे परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाएं। यह वाकई बहुत दुखद है!!"
हॉस्पिटल पहुंचे इब्राहिम और सारा
करीना का वीडियो
इम्तियाज अली ने किया रिएक्ट
सैफ अली खान के साथ ‘लव आज कल’ और करीना कपूर खान के साथ ‘जब वी मेट’ में काम कर चुके निर्देशक इम्तियाज अली ने न्यूज 18 से कहा, "सैफ के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। अच्छी बात ये है कि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।"
डीसीपी दीक्षित गेडाम का बयान
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने कहा, "सीसीटीवी फुटेज के शुरुआती 2 घंटों में कोई भी अंदर घुसता नहीं दिखा। पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से ही अंदर था। महिला स्टाफ पर भी हमला हुआ। उनका भी इलाज चल रहा है।"
रवि किशन ने की सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
रवि किशन ने सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की है। उन्होंने कहा, “यह दुखद है। वह मेरे मित्र और साथी कलाकार हैं... मुंबई पुलिस जांच कर रही है और चोर पकड़ा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
चिरंजीवी ने की हमले की निंदा
अभिनेता चिरंजीवी ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये द्वारा किए गए हमले की खबर से बेहद व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।"
अस्पताल पहुंचे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद
सैफ अली खान के साथ ‘ता रा रम पम’ और ‘सलाम नमस्ते’ में काम कर चुके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपनी पत्नी के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे।
स्निफर डॉग को लाया गय
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी सैफ अली खान के घर के आसपास की इमारतों की तलाशी ले रहे हैं। मुंबई पुलिस के स्निफर डॉग को बांद्रा में उस जगह लाया गया है जहां अभिनेता सैफ अली खान रहते हैं।
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया। तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल
पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पूजा भट्ट ने ट्विटर पर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "क्या इस अराजकता पर लगाम लगाई जा सकती है @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice। हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस अधिकारियों की जरूरत है। शहर और खासकर उपनगरों की रानी, पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई। कृपया ध्यान दें।"
डॉक्टर ने क्या कहा?
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को सुबह साढ़े तीन बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया था। उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो जगह पर गहरी चोट लगी है। पूरा बयान पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
हमले के वक्त कहां थीं करीना?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले से पहले करीना कपूर खान घर पर नहीं थीं। वह अपनी बहन करिश्मा कपूर, निर्माता रिया कपूर और अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ थीं। हालांकि, हमले के वक्त वह और बच्चे घर पर ही थे।
सैफ की टीम ने जारी किया बयान
सैफ और करीना की टीम ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे’