Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Attack Case Innocent Man Loses Job and Marriage Proposal

सैफ अली खान केस में गलती से हिरासत में लिए गए शख्स को नहीं आ रहे शादी के रिश्ते, नौकरी से निकाला

  • सैफ अली खान पर हमले के मामले में गलती से हिरासत में लिए गए शख्स की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई। उन्हें नौकरी और शादी का प्रस्ताव दोनों खोना पड़ा, जबकि बाद में असली आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान केस में गलती से हिरासत में लिए गए शख्स को नहीं आ रहे शादी के रिश्ते, नौकरी से निकाला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर पर हुए हमले की जांच में मुंबई पुलिस ने गलती से एक दूसरे व्यक्ति आकाश कैलाश कनौजिया को संदिग्ध समझ कर हिरासत में ले लिया था। लेकिन पुलिस की इस गलती की सजा आकाश को भुगतनी पड़ रही है। आरोपी समझ कर जिसे हिरासत में लिया गया था उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। लड़की वालों ने मिलने से इनकार कर दिया। आकाश को 18 जनवरी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब वे मुंबई से छत्तीसगढ़ के नेहला अपनी बीमार दादी से मिलने जा रहे थे। इस दौरान उनकी तस्वीरें मीडिया में टेलीकास्कीट की गईं, जिससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा।

आकाश ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया ‘आरपीएफ ने न केवल मुझे गिरफ्तार किया बल्कि मेरी तस्वीरें प्रेस रिलीज़ में शेयर कीं। टीवी चैनलों और मीडिया में यह खबर फैलने के बाद मेरी नौकरी चली गई और मेरी शादी का प्रस्ताव भी रद्द हो गया।’

इस घटना का मुख्य कारण मुंबई पुलिस की ओर से आरपीएफ को भेजा गया गलत अलर्ट था, जिसमें आकाश को सैफ अली खान के घर पर हमले के आरोपी के रूप में संदिग्ध बताया गया। हालांकि, वास्तविक आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को बाद में मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया।

आकाश ने पुलिस को अपनी निर्दोषता साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज जांचने और उनके परिजनों से बात करने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। हिरासत से रिहा होने के बाद आकाश ने कहा, मेरी मां बेहद चिंतित थीं, और मेरी दादी ने बताया कि शादी के प्रस्ताव वाले परिवार ने इस घटना के बाद मुझसे मिलने से इनकार कर दिया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें