Sab Kaam Band Ho Gaya Video Of Ranveer Allahbadia Crying On Camera Goes Viral Amid India Got Latent Row सब काम बंद हो गया...पैरेंट्स पर भद्दे कमेंट के बाद रणवीर का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें इसका सच, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSab Kaam Band Ho Gaya Video Of Ranveer Allahbadia Crying On Camera Goes Viral Amid India Got Latent Row

सब काम बंद हो गया...पैरेंट्स पर भद्दे कमेंट के बाद रणवीर का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें इसका सच

रणवीर अल्लाहबादिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में रणवीर रो रहे हैं और बोल रहे हैं सब खत्म हो गया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
सब काम बंद हो गया...पैरेंट्स पर भद्दे कमेंट के बाद रणवीर का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें इसका सच

रणवीर अल्लाहबादिया को पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद में हैं क्योंकि उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स को लेकर भद्दा कमेंट कर दिया ता। उनका यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर राज्य में उन्हें नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं उनके वीडियोज और चैनल को बैन करने की मांग भी उठ रही है। इस बीच रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में रणवीर कैमरा पर रोते हुए बोलते हैं, मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया। इसके बाद वह गाली देते हैं। मैं बहुत ही गिल्टी फील कर रहा हूं। पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया है और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया है।

वीडियो का सच

लोगों को लगा कि यह वीडियो इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद का है, लेकिन बता दें कि ऐसा नहीं है। यह वीडियो पुराना है जो साल 2021 में पोस्ट किया था। इस ओरिजनल वीडियो में रणवीर कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद काम ना कर पाने की वजह से सॉरी बोलते हैं।

रणवीर ने कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या कहा

वैसे बता दें कि रणवीर ने इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद माफी भी मांगी है सोशल मीडिया पर। वह वीडियो में बोलते हैं, मेरा कमेंट फनी नहीं था और मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं उस वीडियो को लेकर कोई सफाई नहीं देना चाहता हूं। मैं मेकर्स से उस वीडियो के इंसेंसिटिव पार्ट को हटाने की रिक्वेस्ट करूंगा। मैं बस और कुछ नहीं माफी मांगना चाहता हूं, आशा करता हूं कि आप मुझे माफ करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।