rj mahvash calls herself dumb in love amid linkup rumors with yuzvendra chahal युजवेंद्र चहल से लिंकअप के चर्चों के बीच आरजे महवश ने खुद को बताया प्यार के मामले में बुद्धू, देखें क्या बोलीं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrj mahvash calls herself dumb in love amid linkup rumors with yuzvendra chahal

युजवेंद्र चहल से लिंकअप के चर्चों के बीच आरजे महवश ने खुद को बताया प्यार के मामले में बुद्धू, देखें क्या बोलीं

युजवेंद्र चहल से अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश ने बताया है कि वह प्यार के मामले में दिमाग नहीं लगातीं। जब वह उस शख्स से मिलती हैं तो अपना स्टैंडर्ड किनारे कर देती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल से लिंकअप के चर्चों के बीच आरजे महवश ने खुद को बताया प्यार के मामले में बुद्धू, देखें क्या बोलीं

युजवेंद्र चहल से लिंकअप की सुगबुगाहट के बीच आरजे महवश अब वेब सीरीज की वजह से चर्चा में हैं। महवश प्यार पैसा प्रॉफिट वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वह अपनी लव लाइफ पर भी बात कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि प्यार के मामले में वह थोड़ी नादान हैं। हालांकि यह भी माना कि हमेशा ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहिए।

रेड फ्लैग्स से बचती हैं महवश

रेडियो नशा से बातचीत में आरजे महवश रिलेशनशिप और प्यार पर बोलीं। उन्होंने कहा, 'मैं प्यार के मामले में बुद्धू हूं लेकिन मैं रेड फ्लैग्स से बचती हूं। जब मैं उस इंसान से मिलती हूं तो मेरे स्टैंडर्ड्स एकदम डाउन हो जाते हैं, इसके पहले बहुत हाई रहते हैं।'

नहीं लगाना चाहिए दिमाग

हालांकि महवश ने माना कि प्यार में थोड़ा सा पागल होना चलता है और प्यार करने में हमेशा ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहिए। महवश वेब सीरीज में अपने रोल की तुलना अपनी असल जिंदगी से कर रही थीं।

दिखती है अच्छी बॉन्डिंग

युजवेंद्र और धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरों के बीच महवश कई बार चहल के साथ दिखाई दी थीं। इसके बाद से ही दोनों के लिंकअप की खबरें शुरू हुईं। महवश और युजवेंद्र एक-दूसरे के लिए इंस्टाग्राम पर भी मैसेज लिखते रहते हैं। धनश्री और युजवेंद्र ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। इस बीच मवहश और चहल के लिंकअप की खबरें इंटरनेट पर जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।