Riva Arora Honorary Doctorate degree at the Age of 19, users react रीवा अरोड़ा ने दिखाई अपनी डॉक्टरेट की डिग्री, यूजर्स बोले-19 की उम्र में कैसे बन गई डॉक्टर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRiva Arora Honorary Doctorate degree at the Age of 19, users react

रीवा अरोड़ा ने दिखाई अपनी डॉक्टरेट की डिग्री, यूजर्स बोले-19 की उम्र में कैसे बन गई डॉक्टर

  • रीवा अरोड़ा अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खबरों में हैं। हाल में एक्ट्रेस को महिला सशक्तिकरण में डॉक्टरेट (ऑनरेरी) की डिग्री प्राप्त की है। एक्ट्रेस ने डिग्री के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसे लेकर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
रीवा अरोड़ा ने दिखाई अपनी डॉक्टरेट की डिग्री, यूजर्स बोले-19 की उम्र में कैसे बन गई डॉक्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सलमान खान की भारत, विक्की कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों में देखा गुआ है। रीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी उम्र को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही में 19 साल की उम्र में डिजिटल इन्फ्लूएंस और महिला सशक्तिकरण में डॉक्टरेट (ऑनरेरी) की डिग्री प्राप्त की है। एक्ट्रेस ने डिग्री हाथ में लिए हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

रीवा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें उन्हें रेड कॅन्वोकेशन कैप और गाउन पहने हुए अपनी डिग्री के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के एक पैर में चोट लगी हुई है। रीवा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अब डॉक्टर (ऑनरेरी) रीवा अरोड़ा। इस मील के पत्थर तक पहुंचना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व महसूस करती हूं। डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (ऑनरेरी) इन डिजिटल इन्फ्लूएंस और महिला सशक्तिकरण – ‘डिजिटल मीडिया में लाखों को प्रेरित करने और कम उम्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया।”

बता दें, रीवा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें बधाई देते हुए तारीफ की, वहीं कुछ को ये समझ नहीं आ रहा है कि रीवा को डॉक्टर क्यों कहा जाए। एक यूजर ने लिखा, "सच में? इस उम्र में पीएचडी की डिग्री दी जा रही है? फॉलोवर्स के कारण उन्होंने पीएचडी को मजाक बना दिया है।" वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया, ‘तुमने ये डिग्री कैसे ली है?’, एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, ‘ये सही है। बिना पढ़ाई के डिग्री मिल गई।’ और एक अन्य ने लिखा, "उम्र -18 साल, डिग्री, पीएचडी। अच्छा मजाक है।’ एक यूजर ने लिखा कि जिनके ज्यादा फॉलोवर्स हैं ऐसे इन्फ्लुएंसर के लिए सब कुछ मुमकिन है।

बता दें, रीवा अरोड़ा ने फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे-छोटे किरदार निभाए हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’,’गुंजन सक्सेना: द कर्गिल गर्ल’, ‘भारत’, और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’। इसके अलावा, उन्होंने वेब सीरीज ‘बंदीश बैंडिट्स’ में भी काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।