Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrehnaa hai terre dil mein gangs of Wasseypur tumbbad 3 iconic movies 3re release in theaters social media reacts

रहना है तेरे दिल में या गैंग्स ऑफ वासेपुर, देखें फैन्स किसके लिए बुक करने वाले हैं थिएटर

  • अगस्त के आखिर में सिनेमा लवर्स को बढ़िया सौगात मिल रही है। 3 पुरानी फिल्म में फिर से रिलीज हो रही है जिन्हें लेकर लोगों में एक्साइटमेंट है। आप कौन सी फिल्म दिखने जाएंगे

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 09:54 AM
share Share

लैला मजनूं को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद सिनेमा लवर्स के लिए एक और अच्छी खबर आई है। आइकॉनिक फिल्म रहना है तेरे दिल में और गैंग्स ऑफ वासेपुर फिर से रिलीज होने जा रही हैं। यह पता चलने के बाद मूवी बफ्स ओवर एक्साइटेड हैं। फिल्में शुक्रवार 30 अगस्त को रिलीज होंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है कि किस फिल्म का ज्यादा क्रेज है।

थिएटर बुक करने की तैयारी

आर माधवन की फिल्म रहना है तेरे दिल में मूवी साल 2001 में रिलीज हुई थी। शुरुआत में फिल्म को फ्लॉप माना गया लेकिन बाद में यह आइकॉनिक बन गई। मूवी में दीया मिर्जा और सैफ अली खान ने अहम रोल निभाए हैं। इसके गाने आज भी लोगों की ऑल टाइम फेवरिट लिस्ट में हैं। फिल्म फिर से रिलीज हो रही है, इस खबर पर एक X यूजर ने लिखा है, अगर यह खबर सच है तो मैं फैमिली, फ्रेंड्स और करीबी लोगों के लिए पूरा थिएटर बुक कर रहा हूं। एक सीट उसके लिए खाली रखी जाएगी जिसकी अभी भी स्पेशल जगह है।

खुशी से झूमे फैन्स

रहना है तेरे दिल में की री-रिलीज के एक पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है, मेरी फेवरिट फिल्म... मैंने इसे 80 बार देखा होगा। एक और ने लिखा है, कसम से मैं इसे 23वीं बार फिर से देखूंगा। एक कमेंट है, आज भी फेवरिट में आती है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर का भी क्रेज

गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए भी कमेंट्स दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, गैंग्स ऑफ वासेपुर बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। सिनेप्रेमियो, थिएटर भर दो। एक ने लिखा है, भाई ये तो जाना पड़ेगा। एक और ने लिखा, भाई ये तो जाना पड़ेगा। फ्राइडे को साल 2018 में आई हॉरर फिल्म तुम्बाड भी रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें