Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaveena Tandon Statement After Getting Clean Chit In Road Rage Case

रोड रेज केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रवीना टंडन बोलीं- इससे सबक मिल गया कि हमेशा...

रवीना टंडन को रोड रेज केस में गुरुवार को क्लीन चिट मिल गई है। क्लीन चिट मिलने के बाद अब एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 10:23 AM
हमें फॉलो करें

रवीना टंडन पर कुछ लोगों ने आरोप लगाए थे उनकी गाड़ी से टक्कर लगी है। दरअसल, रवीना के घर के बाहर एक्ट्रेस के ड्राइवर पर कुछ लोगों ने अटैक कर दिया था। इस दौरान का वीडियो भी आया था जहां रवीना यह बोलती दिखी थीं कि मत मारो। अब इस केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रवीना ने अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को बताया कि इससे क्या सबक मिला है।

क्या सीखा सबक

रवीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'थैंक्यू इतना प्यार, विश्वास और सपोर्ट देने के लिए। इस स्टोरी का मोरल क्या है? डैशकम और सीसीटीवी लगाओ। रवीना ने उस खबर का भी स्क्रीनशॉट रखा है जिसमें यह बताया गया है कि उन्हें क्लीन चिट मिली है।'

ऐप पर पढ़ें