अरहान खान के साथ रिलेशनशिप की अटकलों के बीच राशा को मां रवीना की सलाह- अभी प्यार में मत पड़ना क्योंकि...
रवीना टंडन का कहना है कि वह अपने सभी बच्चों के बहुत क्लोज हैं और उनके साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात कर चुकी हैं क्योंकि वह चाहती हैं कि जो गलतियां उन्होंने की, वो बच्चे ना करें।
रवीना टंडन की बेटी राशा ने भले ही अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बढ़ती ही जा रही है। हालांकि फिल्मों में आने से पहले राशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। कुछ समय पहले खबर आई कि राशा और अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच अब रवीना ने अपनी बेटी को रिलेशनशिप को लेकर एक सलाह दी है।
बेटी को रवीना की सलाह
दरअसल, हाल ही में फिल्मीज्ञान पॉडकास्ट में रवीना से पूछा गया कि ऐसी कोई प्यार की सलाह जो आप अपनी बेटी को देना चाहोगे तो इस पर एक्ट्रेस पहले हंसी और कहा, 'फिलहाल अपने करियर पर फोकस करो, पढ़ाई पर फोकस करो बस। इसके पबाद रवीना से पूछा गया कि क्या कोई और सलाह वह देना चाहेंगी तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा मैं सबको यही कहती हूं कि कभी रिलेशनशिप में जल्दबाजी मत करो। कई लड़कियां सोचती हैं कि मैं शादी करूंगी कि ऐसे आउटफिट पहनूंगी, मेहंदी लगाऊंगी। ये बड़ा कमिटमेंट होता है। आराम से सोचो कि क्या यह सही इंसान है और इसके साथ आप पूरी लाइफ स्पेंड कर पाओगे तब शादी करो।
बता दें कि जब अरहान के पापा अरबाज की दूसरी शादी हुई थी तब रवीना अपनी बेटी राशा के साथ पहुंची थीं। रवीना ने शादी से कई फोटोज भी शेयर की थीं। अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा, रवीना के काफी क्लोज हैं क्योंकि वह उनकी मेकअप आर्टिस्ट हैं।
रवीना का बॉलीवुड डेब्यू
राशा के बारे में बता दें कि वह अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि अभी फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इस फिल्म में राशा के साथ अजय के भतीजे आमान देवगन भी डेब्यू कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी जो 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।