
सगाई की खबरों के बाद रश्मिका मंदाना की पहली पोस्ट, लिखा- हमने करीब 3-4 दिनों में यह सब..
संक्षेप: Rashmika Mandanna: सगाई की खबरों के बाद रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर पहली बार पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है और कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय देवराकोंडा से सगाई की खबरों के बाद रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर पहली बार पोस्ट डाली है। रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा काफी अच्छे दोस्त हैं और इंटरव्यूज से लेकर पॉडकास्ट तक में नेशनल क्रश उनकी तारीफ करते नहीं थकती हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस ने विजय के साथ सगाई कर ली है और उनकी शादी की तारीख भी पक्की हो गई है, लेकिन अभी तक दोनों ही स्टार्स ने ऑफिशियली इस बात का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर पहली बार ये खबरें उड़ने के बाद पोस्ट किया है, लेकिन वो भी पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ को लेकर।

रश्मिका ने सुनाया थामा का किस्सा
रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म 'थामा' में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया गया है और इसका गाना 'तुम मेरे ना हुए' इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ ही दिनों में इसने ट्रेडिन्ग लिस्ट में जगह बना ली है। रश्मिका मंदाना ने फिल्म के इस गाने से जुड़ा एक किस्सा अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है। एक्ट्रेस ने इस गाने की शूटिंग के दौरान ली गई कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और बताया है कि मूवी का यह गाना असल में प्लान्ड नहीं था, बल्कि अचानक इसके बारे में सोचा गया।
अचानक प्लान किया गया था गाना
रश्मिका मंदाना ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इस गाने के पीछे की कहानी यह है कि हम करीब 10-12 दिनों से एक बहुत कमाल की जगह पर शूटिंग कर रहे थे और आखिरी दिन हमारे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को कमाल का आइडिया आया। उन्होंने कहा- रुको, हम यहां एक गाना क्यों नहीं शूट करते? यह शानदार लोकेशन है तो क्यों नहीं? और मैंने सोचा क्यों नहीं। हमने करीब 3-4 दिनों में यह सब कर डाला और आखिर में जब यह गाना रेडी हुआ तो इसे देखकर हम सभी हैरान थे।”
कमेंट में लोग पूछ रहे यह सवाल
रश्मिका मंदाना ने अपने क्रू की तारीफ करते हुए लिखा, "तो सभी डांसर्स, कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट, सेट के लोगों, लाइट्स डिपार्टमेंट, डायरेक्शन डिपार्टमेंट, प्रोडक्शन डिपार्टमेंट.. सभी के लिए बड़ा सा शाउट आउट। यह गाना आपकी कड़ी मेहनत की वजह से संभव हो पाया।" आखिर में अपने दोनों किरदारों को जनता को समर्पित करते हुए रश्मिका मंदाना ने उन्हें प्यार देने की गुजारिश की है।" पोस्ट भले ही सगाई के बारे में ना रही हो, लेकिन कमेंट सेक्शन में जनता रश्मिका मंदाना से उनकी सगाई के बारे में पूछती जरूर नजर आई। कई लोगों ने लिखा है कि सगाई की तस्वीरें डालो रश्मिका। देखते हैं कि कपल इस बारे में कब खुलकर ऐलान करता है।

लेखक के बारे में
Puneet Parasharलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




