दीपिका पादुकोण की हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई है। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है जिसमें दीपिका के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन भी लीड रोल में हैं। अब दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जहां रणवीर सिंह उनकी फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं। दरअसल, 2-3 दिन पहले ही दीपिका, रणवीर और उनके पैरेंट्स के साथ फिल्म देखने गई थीं जिसका वीडियो उन्होंने अब शेयर किया है।
वीडियो में आप देखेंगे कि रणवीर फिल्म देखने के बाद दीपिका को अपना रिव्यू देते हैं और उसमें रणवीर के एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि उन्हें कल्कि 2898 एडी बहुत पसंद आई है। वह एक्साइटेड होकर सिर तक पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि ऐसी फिल्म को देखना मेरे लिए ट्रिपी है खासकर ऐसा किरदार जहां वह(दीपिका) प्रेग्नेंट हैं और रियल में भी प्रेग्नेंट हैं। ऐसा था कि क्या हो रहा है।
वहीं दीपिका कहती हैं कि मुझे नहीं पता कैसा फील करना चाहिए। मैं रिएक्शन्स देखकर बहुत खुश हू। इसके बाद दीपिका फैंस के साथ अपने इंटरैक्शन दिखाती हैं।
बता दें कि हाल ही में दीपिका के को-स्टार सास्वत चटर्जी ने बताया था कि कैसे फिल्म के क्लाइमैक्स में उनका किरदार दीपिका के बाल पकड़कर उन्हें घसीटकर ले जाता है। एक्टर ने बताया था कि उस वक्त दीपिका प्रेग्नेंट थीं। रणवीर सिंह भी उस वक्त सेट पर मौजूद होते थे। वह एक जगह पर खड़े ही नहीं होते थे। वह सीन थोड़ा मुश्किल था तो मैंने रणवीर को कहा कि परेशान मत हो, चैलेंजिंग सीन के लिए बॉडी डबल हैं। उन्होंने स्माइल करते हुए कहा हां पता है दादा।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिन में फिल्म ने ग्लोबली 900 करोड़ की कमाई कर ली है।