Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRani Mukerji Recalls Mother Asked Producer To Drop Her From Debut Movie Says She Will Ruin Your Film
रानी मुखर्जी को पहली फिल्म से निकलवाना चाहती थीं उनकी मां, प्रोड्यूसर को कहा था- आपकी मूवी बर्बाद...

रानी मुखर्जी को पहली फिल्म से निकलवाना चाहती थीं उनकी मां, प्रोड्यूसर को कहा था- आपकी मूवी बर्बाद...

संक्षेप: रानी मुखर्जी ने फिल्म राजा की बारात से डेब्यू किया था। इस फिल्म में रानी की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। रानी का बोल्ड अंदाज देख सब उनके दीवाने हो गए थे।

Thu, 2 Oct 2025 04:22 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया है। उनकी कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है। लेकिन अब रानी ने बताया कि उनकी पहली फिल्म राजा की बारात के स्क्रीन टेस्ट पर उनकी मां कृष्णा मुखर्जी का कैसा रिएक्शन था। रानी की मां ने फिल्म के प्रोड्यूसर को रानी को नहीं लेने के लिए बोला था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मां ने प्रोड्यूसर को कहा बेटी को मत लेना

रानी ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे कहा था कि तुम करो फिर देखते हैं कैसा जा रहा है। हालांकि मेरे पहले स्क्रीन टेस्ट में उन्हें मैं इतनी बुरी लगी कि उन्होंने प्रोड्यूसर को कहा कि अगर आप मेरी बेटी को लोगे तो आपकी फिल्म बर्बाद हो जाएगी। आपको बहुत नुकसान होगा। इससे अच्छा आप उसे मत लो। लेकिन प्रोड्यूसर मुझे लेना ही चाहते थे इसलिए सलीम अंकल(फिल्म के प्रोड्यूसर) ने मुझे फाइनल कर ही लिया।'

पिता का कैसा था रिएक्शन

रानी ने पिता के रिएक्शन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘वह ज्यादा खुश नहीं थे क्योंकि उस समय फिल्मी परिवार के बच्चे एक्टिंग कम करते थे खासकर लड़कियां। परिवार के लड़के ज्यादा इसे फॉलो करते। उस समय थोड़ा अलग था। मुझे नहीं लगता कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री को एक अच्छा ऑप्शन माना जाता था बतौर प्रोफेशन चुनने के लिए।’

बता दें कि रानी ने फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म को अशोक गायकवाड़ ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रानी के साथ शादाब खान, मोहसिन बहल और गुलशन ग्रोवर थे। फिल्म में रानी ने एक यंग टीचर माला का किरदार निभाया था जो एक अमीर लड़के से शादी करती है।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।