Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडranbir kapoor vicky kaushal face off in film love and war, scene will shoot in a secret place
लव एंड वॉर में रणबीर कपूर-विक्की कौशल के बीच होगा सबसे जबरदस्त एक्शन सीन, गुप्त जगह होगी शूटिंग

लव एंड वॉर में रणबीर कपूर-विक्की कौशल के बीच होगा सबसे जबरदस्त एक्शन सीन, गुप्त जगह होगी शूटिंग

संक्षेप: संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच होगा जबरदस्त एक्शन सीन। एक गुप्त जगह पर, सीक्रेटली शूट किया जाएगा ये खास सीन।

Wed, 16 July 2025 09:08 AMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म लव एंड वॉर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। एक लव ट्रायंगल है जिसकी कहानी शानदार होने वाली है। अब इस फिल्म को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी होने वाला है जिसमें रणबीर और विक्की कौशल एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ये फेस-ऑफ इस फिल्म का सबसे खास हिस्सा माना जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रणबीर-विक्की के बीच होगा एक्शन सीन

बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्र के हवाले से बताया है, "लव एंड वॉर" में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदारों के बीच एक जबरदस्त आमना-सामना होगा। इस सीन को इंडियन सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े सीक्वेंस में से एक बताया जा रहा है। इस सीक्वेंस की तैयारी शुरू हो गई है।" आगे बताया गया है कि इस सीन को एक ग्रैंड और अनजान जगह पर शूट किया जाएगा। इस सिनेमा के खूबसूरत अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।” रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच ये फेस ऑफ ऑडियंस के लिए ट्रीट होगी।

संगम से इंस्पायर्ड है कहानी?

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की कहानी दो आर्मी ऑफिसर पर बेस्ड है जिन्हें एक ही लड़की से प्यार होता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म राज कपूर, वैजयंती माला और राजेंद्र कुमार की फिल्म संगम से इंस्पायर्ड बताई जा रही है।

शूटिंग

बता दें, वॉर 2 की शूटिंग कुछ समय पहले शुरू हो चुकी है। एक्टर्स ने अपने-अपने शेड्यूल में शूटिंग शुरू कर दी थी। इन तीनों के साथ वाले शॉट आगे आने वाले समय में शूट किए जाने की खबर है एक एक शानदार, अनोखी लव स्टोरी होने वाली है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।