Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडranbir kapoor vaping scene in aryan khan web series erupts controversy, Nhrc uges for police complaint
बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इस सीन पर फंसे रणबीर कपूर! NHRC ने बोला-केस दर्ज करो

बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इस सीन पर फंसे रणबीर कपूर! NHRC ने बोला-केस दर्ज करो

संक्षेप: आर्यन खान की डायरेक्टोरियल वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में रणबीर कपूर के कैमियो के खिलाफ शिकायत की मांग हुई है। इस कैमियो में एक्टर को ई-सिगरेट यानी वेप का इस्तेमाल करते देखा गया था।

Mon, 22 Sep 2025 10:03 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी और सहर बंबा ने लीड रोल निभाया है। इसके अलावा राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह और रजत बेदी जैसे एक्टर्स नजर आए हैं। लेकिन सीरीज में कैमियो करने वाले एक्टर्स खबरों में बने हुए हैं। वेब सीरीज के आखिरी एपिसोड में रणबीर कपूर भी नजर आए थे जिन्हें लेकर अब विवाद हो गया है। दरअसल, अपने कैमियो में रणबीर को ई सिगरेट यानी वेप का इस्तेमाल करते देखा गया है।

रणबीर कपूर के वेप सीन पर शिकायत की मांग

रणबीर को वेप का इस्तेमाल करते देख नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने शिकायत दर्ज की है। कमीशन की तरफ से मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा गया है। इस लेटर में रणबीर कपूर, शो की प्रोड्यूसर गौरी खान और नेटफ्लिक्स के खिलाफ प्रोहीबिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट्स एक्ट, 2019 के उल्लंघन में FIR दर्ज करने की मांग की गई है। साथ ही NHRC ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी इस तरह के कंटेंट पर रोक लगाए जाने की मांग की है। कमीशन ने इस बारे में कहा कि स्क्रीन पर ई-सिगरेट का इस्तेमाल आज के युवाओं को गुमराह कर सकता है, खासकर तब जब कोई चेतावनी या डिस्क्लेमर न दिखाया गया हो।

आधिकारिक बयान नहीं आया सामने

रणबीर कपूर की ओर से भले अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके फैंस इस सीन को देखकर हैरान हैं। कुछ महीने पहले ही रणबीर ने एक फैन इंटरैक्शन के दौरान कहा था कि उन्होंने स्मोकिंग और शराब छोड़ दी है और अब वह पूरी तरह शाकाहारी हो गए हैं। ऐसे में शो में उन्हें वेप करते देख लोगों में सवाल उठने लगे हैं। इसके अलावा वो नितेश तिवारी की रामायण में राम का किरदार निभा रहे हैं। ऑडियंस को रणबीर का वेप का इस्तेमाल करना इसलिए भी खटक रहा है। फिलहाल इस मामले पर मेकर्स या एक्टर की तरफ से को आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।