आलिया भट्ट का कैसा है सास नीतू कपूर के साथ रिश्ता? रणबीर कपूर बोले- वह मेरी मां के साथ...
रणबीर कपूर हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते नजर आए। उन्होंने बताया कि दोनों सास बहू यानी आलिया भट्ट और नीतू कपूर के बीच कैसा बॉन्ड है।
आलिया भट्ट जब भी सास नीतू कपूर के साथ नजर आती हैं तो दोनों के बीच हमेशा अच्छा बॉन्ड नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाती हैं और सपोर्ट भी करती हैं। हालांकि फैंस के मन में सवाल खड़े होते हैं कि क्या दोनों के बीच रियल लाइफ में सच में ऐसा बॉन्ड है या सिर्फ कैमरे के सामने। अब रणबीर कपूर ने बता ही दिया है कि दोनों सास-बहू के बीच सच में कैसा रिश्ता है।
कैसा है सास-बहू का रिश्ता
निखिल कामाथ के पॉडकास्ट के दौरान रणवीर ने बताया कि आलिया उनके परिवार से कितना प्यार करती हैं और उनका अपनी सास के साथ भी अच्छा बॉन्ड है। उन्होंने कहा, 'मेरी मां और आलिया के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे के लिए सच्चे हैं। आलिया तो मेरे से ज्यादा मां को लेकर सच्ची हैं। यही चीज मुझे खुश कर देती है। मैं महिलाओं के साथ काफी रहा हूं जैसे मेरी मां, मेरी बहनें, आलिया और अब राहा। ये सारी दुनिया की बेस्ट वुमन हैं।'
आलिया ने किया हमेशा सपोर्ट
इसी दौरान रणवीर ने बताया कि जब ऋषि कपूर बीमार थे तब आलिया उनके साथ खड़ी रहीं। आलिया उनके साथ अस्पताल में रहती थीं। वह बोले, 'जब मैं अमेरिका में पापा का इलाज करवा रहा था तब वह मेरे साथ थीं हमेशा। अगर मैं अस्पताल में होता तो वह भी मेरे साथ वहीं रहतीं। उन्होंने मेरे लिए काफी कुछ किया है।'
साल 2018 से रह रहे साथ
आलिया के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए रणबीर ने बताया कि दोनों ने डेटिंग के पहले साल ही यानी 2018 में ही साथ रहना शुरू कर दिया था। लॉकडाउन के दौरान दोनों साथ रहते थे और इसी दौरान हमारा रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग हुआ। ऐसा कोई भी मोमेंट नहीं था जब दोनों एक-दूसरे से परेशान हुए हों। इसके बजाय दोनों ने साथ में ट्रेनिंग की और खुशी के साथ रहे।
इसी दौरान रणबीर ने यह भी बताया कि उनके साथ रिलेशन में आने के बाद आलिया ने खुद को लाउड पर्सन से थोड़ा शांत कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।