Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor Reacts First Time Sandeep Reddy Vanga Animal Calls it Right Film Youtube Nikhil Kamath Interview

Ranbir Kapoor ने Animal की आलोचना पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बहुत डर गया…

  • Ranbir Kapoor on Animal's Criticism: पिछले साल रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद इस फिल्म की खूब आलोचना भी हुई थी। अब पहली बार रणबीर कपूर ने इसपर रिएक्ट किया है।

Ranbir Kapoor ने Animal की आलोचना पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बहुत डर गया…
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 11:57 AM
share Share

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी दर्शकों के एक बड़े तबके को यह फिल्म पसंद नहीं आई थी। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स ने इस फिल्म की बुराई की थी। लोगों को इस फिल्म में मिसोजिनी नजर आई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा और जैसे इस फिल्म में महिलाओं को दर्शाया गया उसपर नाराजगी जताई थी। अब फिल्म के एक्टर रणबीर कपूर ने पहली बार एनिमल की आलोचनाओं पर अपनी राय सामने रखी है। 

फिल्म की आलोचना पर क्या बोले रणबीर कपूर?

निखिल कामथ के साथ खास बातचीत में रणबीर कपूर ने कहा कि एनिमल को सफलता जरूर मिली, लेकिन जब मुझे फिल्म ऑफर हुई थी और पहली बार मैनें कहानी सुनी थी तो मैं बहुत डर गया था। मुझे लगा था कि ऑडियंस शायद मुझे इस रोल में अपनाएगी नहीं। रणबीर ने कहा, "जब फिल्म रिलीज हुई तो अच्छी कमाई करने के बाद भी एक बड़ी ऑडियंस जिन्हें ये फिल्म मिसोजेनिस्ट लगी, कुछ वजहों से गलत लगी। " 

कबीर सिंह का भी किया जिक्र

रणबीर ने आगे कहा कि फिल्म का मकसद लोगों का मनोरंजन करना था, लेकिन फिल्म को गलत समझा गया। इस चीज में सोशल मीडिया ने कहर बरपाया। उन्हें कुछ बात करने के लिए चाहिए था इसलिए उन्होंने ये दावा करना शुरू कर दिया कि यह एक मिसोजेनिस्ट फिल्म है। उन्होंने कहा कि ऐसे में होता ये है, "आप जो हार्ड वर्क करते हो…मुझे पता है डायरेक्टर ने कबीर सिंह भी बनाई थी, उसे भी इन्हीं सबका सामना करना पड़ा था, हार्ड वर्क नहीं दिखता। क्योंकि इसको (फिल्म) टैग मिल जाता है, जो कि सच नहीं होता है, और धारणा फिल्म के साथ रह जाती है। 

'मैं चुपचाप उनसे माफी मांग लेता हूं…'

रणबीर ने कहा कि अगर आप आम दर्शकों के पास जाएंगे तो वो फिल्म के बारे में अच्छी बातें करते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो कहते हैं कि मुझे यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी। हम आपसे बहुत निराश हैं। रणबीर ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से बहुत से लोगों ने यही बात बोली। मैं चुपचाप उनसे माफी मांग लेता हूं और कहता हूं कि अगली बार ऐसा नहीं करूंगा। मैं उनके साथ सहमत नहीं होता, लेकिन मैं जीवन के उस पड़ाव पर हूं जहां मैं किसी से बहस नहीं करता हूं। अगर आपको मेरा काम नहीं पसंद है मैं माफी मांग लूंगा अगली बार और मेहनत कर लूंगा। 

रणबीर ने क्यों साइन की थी एनिमल?

रणबीर ने कहा कि फिल्म को साइन करने का एक कारण ये था कि मैं स्क्रीन पर अपनी अच्छे लड़के वाली छवि को तोड़ना चाहता था। उन्होंने कहा कि उन्होंने जब 'एनिमल' की कहानी सुनी तो वे डर गए और उन्हें लगा कि यह बहुत बोल्ड है, जिससे उनकी इमेज को नुकसान हो सकता था क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्मों में हमेशा एक अच्छे लड़के का किरदार निभाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें