Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor Ramayan 90 percent shoot complete When will Sunny Deol and Yash Begin Shooting Nitesh Tiwari Film

रणबीर कपूर की रामायण के लिए कब से शूटिंग शुरू करेंगे सनी देओल और यश?

  • नितेश तिवारी की रामायण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। रणबीर ने फिल्म के लिए 90 प्रतिशत शूट खत्म कर लिया है। आइए जानते हैं सनी देओल और यश इस फिल्म का शूट कब शुरू करेंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 05:44 AM
share Share

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में रणबीर राम की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का शूट मार्च 2024 में शुरू हुआ था और रणबीर कपूर ने फिल्म का 90 प्रतिशत शूट पूरा कर लिया है। वहीं, अब रणबीर अब संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर के लिए अक्टूबर के पहले हफ्ते में शूट करेंगे। 

रावण का रोल निभाएंगे यश

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी DNEG के साथ मिलकर फिल्म के अनाउंसमेंट की भी तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट का वीडियो जल्द रिलीज हो सकता है। मेकर्स ने अगले साल जुलाई तक फिल्म का शूटिंग शेड्यूल तय किया हुआ है। फिल्म में रणबीर के अलावा सनी देओल और साउथ के एक्टर यश नजर आएंगे। सनी फिल्म में हनुमान का किरदार निभाएंगे। वहीं, यश फिल्म में रावण का रोल निभाते नजर आएंगे। 

कब शूटिंग शुरू करेंगे सनी और यश?

रिपोर्ट्स की मानें तो यश रावण के किरदार के लिए कई लुक टेस्ट दे चुके हैं। यश फिल्म का शूट दिसंबर 2024 में शुरू कर सकते हैं। यश रामायण पार्ट वन का शूट 2025 के पहले क्वार्टर तक जारी रखेंगे। वहीं, सनी देओल 2025 की गर्मियों में फिल्म का शूट कर सकते हैं। बॉर्डर 2 का शूट करने के बाद सनी रामायण का शूट शुरू करेंगे। मेकर्स अगस्त 2025 तक फिल्म का शूट पूरा कर सकते हैं। वहीं, फिल्म के रिलीज की बात करें तो यह साल 2026 में रिलीज हो सकती है। 

इस फिल्म में सीता का रोल साई पल्लवी निभाएंगी। वहीं, फिल्म में लारा दत्ता, अरुण गोविल और विजय सेतुपति जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म में अरुण गोविल राजा दशरथ की भूमिका में नजर आएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें