रणबीर कपूर की एनिमल से डिलीटेड कॉकपिट सीन वायरल, यूजर बोले- ये सीन अगर फिल्म में होता तो...
- दर्शकों को एनिमल के दूसरे पार्ट यारी एनिमल पार्क के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला। एनिमल रिलीज के आठ महीने बाद अब फिल्म का एक डिलीटेड सीन खबरों में है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म की कहानी से लेकर इसके एक्शन सीन और गानों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मूवी में रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि अनिल कपूर और बॉबी देओल ने भी अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की। ऐसे में अब दर्शकों को एनिमल के दूसरे पार्ट यारी एनिमल पार्क के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला। एनिमल रिलीज के आठ महीने बाद अब फिल्म का एक डिलीटेड सीन खबरों में है। ये सीन ने सोशल मीडिया पर सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया है। सीन को कट करने को लेकर फैंस काफी नाराज भी हैं।
क्या है फिल्म के इस डिलीटेड सीन में
रणबीर कपूर की एनिमल का डिलीट सीन को चर्चा बनी हुई है। इस सीन की बात करें तो इसमें रणबीर प्लेन में अपने भाईयों के साथ नजर आ रहे हैं। ये वहीं लोग हैं, जिन्होंने फिल्म में रणबीर का हर कदम पर साथ दिया था। इस क्लिप में रणबीर नशे में धुत अपने लिए एक ड्रिंक बना रहे हैं। इसी नशे की हालत में रणबीर कॉकपिट की तरफ बढ़ते हैं और वो पायलट के कंधे पर हाथ रखते हैं और उसे सीट से हटाने के लिए बोलते हैं। इसके बाद वो पायलट की कुर्सी पर बैठे दिखते हैं। उनके मुंह पर सिगरेट है और पूरा गैंग उन्हें बड़ी ही हैरानी से देख रहा है। इसी क्लिप के बैकग्राउंड में 'पापा मेरी' जान गाना बज रहा है। ये सीन वाकई में काफी धमाकेदार है। फैंस सवाल कर रहे हैं कि इसे आखिर फिल्म से क्यों हटाया गया।
फिल्म के सीन को शेयर करते हुए यूजर ने डायरेक्टर से जताई नाराजगी
एनिमल के इस डिलीटेड सीन को एक नेटिजन ने एक्स ट्विटर पर शेयर किया है। इस शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म में इस दृश्य को हटाने के लिए हम संदीप रेड्डी वांगा अन्ना को माफ नहीं पाएंगे। यह रणबीर का अपने भाई को मारने के बाद अपनी चुप्पी और दर्द को दिखाने का एक प्योर सीन है। खास तौर पर आखिरी में रणबीर का से रूप बेहद खास है।' एक ने लिखा, ' ये सीन देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस फिल्म का डायरेक्टर कट वर्जन तो अलग ही लेवल का होगा।' इस तरह के कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं। सभी का मानना है कि ये सीन अगर फिल्म में होता तो फिल्म की कहानी और भी स्ट्रांग नजर आती।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।