Ram Kapoor Reacts To His Comment On Smriti Irani Weight She Knows What I Meant स्मृति ईरानी के बढ़ते वजन पर कमेंट करने के बाद अब राम कपूर ने दी सफाई, बोले- उन्हें पता है कि मेरा..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRam Kapoor Reacts To His Comment On Smriti Irani Weight She Knows What I Meant

स्मृति ईरानी के बढ़ते वजन पर कमेंट करने के बाद अब राम कपूर ने दी सफाई, बोले- उन्हें पता है कि मेरा...

राम कपूर ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी के बढ़ते वजन पर बात की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर राम को ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन अब राम ने अपनी सफाई दी है। राम का कहना है कि उन्हें ट्रोल से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 July 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
स्मृति ईरानी के बढ़ते वजन पर कमेंट करने के बाद अब राम कपूर ने दी सफाई, बोले- उन्हें पता है कि मेरा...

राम कपूर अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कई बार वह इस वजह से ट्रोल हो जाते हैं, लेकिन फिर भी वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं। कुछ दिनों पहले राम कपूर ने स्मृति ईरानी को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था जिसमें वह उनके बढ़ते वजन पर बात करते हैं। राम को इस वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था और अब एक्टर ने इस पर सफाई दी है।

राम की सफाई

राम ने फिल्मीबीट से बात करते हुए कहा, स्मृति को पता है मेरा मतलब क्या था और मुझे भी पता है मैंने क्या कहा। दूसरों को लेकर उन्हें फर्क नहीं पड़ता और ना ही मुझे। जब आप साफ दिल से कुछ बोलते हो तो आपको पता होता है आप किसी के लिए पॉजिटिव बोल रहे हो। अगर वह इंसान कुछ गलत नहीं समझ रहा है तो फिर किसी और को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

राम ने ट्रोल्स को कहा, जो भी ये लोग बात बढ़ा रहे हैं उनकी बातों को कभी सीरियली नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये सिर्फ दूसरों की लाइफ पर कमेंट करते हैं, अपनी लाइफ नहीं देखते हैं। आप इससे बड़े लूजर नहीं हो सकते। हमें सिर्फ परिवार वालों और अपने करीबी लोगों की बातें सुननी चाहिए बाकी दूसरों की बात सुनकर आप सिर्फ अपना टाइम बर्बाद करेंगे।

क्या कहा था राम ने

राम ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘स्मृति ईरानी मेरे साइज की थीं और मुझसे कई ज्यादा सक्सेसफुल। बस उन्होंने जल्द छोड़ दिया टीवी। जब स्मृति ने क्योंकि सास किया था और जब खत्म किया वह तब बहुत बड़ी थीं। उनका लॉजिक था कि अब मैंने इस किरदार को कई लीप के बाद तक किया है। तो आपने अगर उनको क्योंकि के पहले साल से आखिरी साल तक देखा होगा तो आपने नोटिस किया होगा कि वह काफी बड़ी थीं जितना मैं था। हम लेकिन बराबर सक्सेसफुल थे।’

राम ने यह भी कहा कि मैंने इस बारे में उनसे बात भी की थी। वह बस अपने किरदार को लेकर सच्ची थीं। जब उन्होंने सीरीज में एंट्री की तब वह सिर्फ पत्नी थीं, इसके बाद वह मां बनीं और फिर शो में कई लीप आए जो 8 साल तक चला। उन्होंने खुद को बड़ा होने दिया। उन्होंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें पॉलिटिक्स ज्वाइन करना था और वह काफी अच्छा कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।