Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRam Gopal Varma The Kerala Story Best Film but Bastar The Naxal Story Ignored By Audience

The Kerala Story को बताया बेहतरीन फिल्मों में से एक, राम गोपाल वर्मा बोले- फिल्म ने 300 करोड़ कमाए, लेकिन...

  • साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, यह फिल्म अपनी कहानी की वजह से काफी विवादों में रही।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 06:56 AM
हमें फॉलो करें

'द केरल स्टोरी' साल 2023 में जब रिलीज हुई तो यह विवादों में आ गई। फिल्म की कहानी केरल की चार लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, जिसके चलते बहुत से लोगों ने इस फिल्म पर समाज में विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया। बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कुछ लोगों ने इस फिल्म पर आपत्ति जताई है, लेकिन बॉलीवुड फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म की तारीफ की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में इस फिल्म को सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया। 

फिल्म बस्तर पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा

Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा, "द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की, लेकिन उसी डायरेक्टर, निर्माता और एक्टर की दूसरी फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी को सभी ने नजरअंदाज कर दिया।"

अपनी फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा ने कहा, "बहुत समय पहले एआर रमहान ने मुसझे कहा था कि जब वो धुन बनाते हैं तो उन्हें लगता है कि वो साल की ब्लॉकबस्टर धुन होगी। लेकिन जब गाना आता है, लोग उसे नजरअंदाज कर देते हैं। वो उसे बुरा भी नहीं कहते हैं, वो ऐसा दिखाते हैं जैसे धुन है ही नहीं…ये साबित करने के लिए बहुत से उदाहरण हैं। मेरे खुद के केस में मेरी सारी हिट फिल्में दुर्घटनाएं हैं, और मेरी फ्लॉप फिल्में इंटेंशनल हैं क्योंकि मैनें वही प्रयास किया।"

द केरल स्टोरी पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा

आगे उन्होंने कहा कि द केरल स्टोरी साल एक बेहतरीन फिल्मों में से एक थी जो उन्होंने बीते कुछ सालों में देखी हैं, लेकिन उन्हें ये जानकर हैरानी हुई उसी टीम एक फॉलो अप बनाई जो कमाल नहीं कर पाई। 

राम गोपाल वर्मा ने कहा, "मैं फिल्म (द केरल स्टोरी) से बहुत बहुत खुश था। ये बेहतरीन फिल्मों में से एक है। मैनें डायरेक्टर (सुदिप्तो सेन), प्रोड्यूसर (विपुल शाह), एक्ट्रेस (अदा शर्मा) से फोन पर बात की। तब, मैं ये जानकर हैरान रह गया कि अगली फिल्म (बस्तर) आई, रिलीज हुई और चली भी गई, और मुझे उसके बारे में पता तक नहीं चला। …वो आती है और हर कोई उसे नजरअंदाज कर देता है…ये आप कैसे समझा सकते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें