Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडram gopal varma says he did not like ranbir kapoor animal and the shoes licking scene
रणबीर की ‘एनिमल’ में अनिल कपूर को देखकर परेशान हो गए थे राम गोपाल वर्मा, नहीं पसंद आया ये सीन

रणबीर की ‘एनिमल’ में अनिल कपूर को देखकर परेशान हो गए थे राम गोपाल वर्मा, नहीं पसंद आया ये सीन

संक्षेप: राम गोपाल वर्मा ने हाल में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के बारे में बात की। फिल्ममेकर ने बताया कि उन्हें फिल्म में बाप बेटे की जोड़ी समझ नहीं आई। वो अनिल कपूर से परेशान हो चुके थे। 

Sun, 7 Sep 2025 08:55 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला था। लेकिन फिल्म क्रिटिक्स समेत ऑडियंस का एक ऐसा भी तबका था जिसे फिल्म से शिकायतें थीं। अब राम गोपाल वर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्हें ये फिल्म खास पसंद नहीं आई। उन्होंने हाल में बताया कि फिल्म में नजर आई पिता-बेटे की जोड़ी उन्हें समझ नहीं आई। इसके अलावा जूतों को चाटने वाला सीन भी फिल्ममेकर को पसंद नहीं आया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

राम गोपाल वर्मा को नहीं पसंद आई एनिमल

राम गोपाल वर्मा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे बाप-बेटे का रिश्ता पसंद नहीं है। मैंने यह बात संदीप को भी बताई थी। "मैं अनिल कपूर से तंग आ चुका था। उनकी चापलूसी करने की वजह से मैं हीरो के बारे में अपनी धारणा खो बैठा था। यह मेरी राय है, सर। लेकिन मैं फिल्म देखने वाले लाखों लोगों से सहमत नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या पसंद आया।" राम गोपाल वर्मा को फिल्म का जूता चाटने वाला सीन भी नहीं पसंद आया था। इस सीन में रणबीर का किरदार तृप्ति डिमरी के किरदार से अपने जूते चाटने की बात कहता है। इस सीन को लेकर विवाद हुआ था।

एनिमल पार्क की शूटिंग

बता दें, साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने शानदार कमाई की थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर की परफॉरमेंस को पसंद किया गया। खासकर गन सीन जबरदस्त हिट था। इसके अलावा उनके और तृप्ति डिमरी के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त थी। अनिमला के बाद अब इसके दूसरे भाग का इंतजार हो रहा है जो जबरदस्त होने वाला है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की खबर है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।